अनुच्छेद 370ः पाकिस्तान ने कहा- भारतीय सैनिक की गोलीबारी में दो की मौत, भारतीय उप उच्चायुक्त को किया तलब, विरोध जताया
By भाषा | Updated: August 28, 2019 20:43 IST2019-08-28T20:43:39+5:302019-08-28T20:43:39+5:30
पाकिस्तान के विदेश विभाग ने बताया कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया-दक्षेस) मोहम्मद फैसल ने आहलूवालिया से कहा कि भारत की ओर से किया जा रहा संघर्ष विराम उल्लंघन क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा है और इसके दूरगामी परिणाम हो सकते हैं।

पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारत की अग्रिम चौकियों को मोर्टार और छोटे हथियार से निशाना बनाया।
पाकिस्तान ने बुधवार को भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव आहलूवालिया को समन कर भारतीय सुरक्षा बलों की ओर से नियंत्रण रेखा पर कथित संघर्ष विराम उल्लंघन करने को लेकर विरोध जताया।
पाकिस्तान के मुताबिक इस गोलीबारी में एक बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तान के विदेश विभाग ने बताया कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया-दक्षेस) मोहम्मद फैसल ने आहलूवालिया से कहा कि भारत की ओर से किया जा रहा संघर्ष विराम उल्लंघन क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा है और इसके दूरगामी परिणाम हो सकते हैं।
Pakistan Ministry of Foreign Affairs summoned Indian Deputy High Commissioner to Pakistan, Gaurav Ahluwalia today over alleged ceasefire violations.
— ANI (@ANI) August 28, 2019
पाकिस्तान के विदेश विभाग के मुताबिक फैसल ने 27 अगस्त को नेकरण सेक्टर में भारतीय फौजों की ओर से कथित बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन की आलोचना की। पाकिस्तान का दावा है कि इस गोलाबारी में अब्दुल जलील और एक तीन साल की बच्ची की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पाकिस्तान ने दावा किया गया कि चिरीकोट सेक्टर में सीमापार से हुई गोलीबारी की एक अन्य घटना में एक चार साल का बच्चा घायल हुआ है। गौरतलब है कि मंगलवार को रक्षा प्रवक्ता ने जम्मू में कहा था कि पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारत की अग्रिम चौकियों को मोर्टार और छोटे हथियार से निशाना बनाया।
प्रवक्ता के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी मंगलवार शाम 6:30 बजे शुरू हुई और यह आठ बजे तक जारी रही जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।