'5-6 टुकड़ों में बंटने की कगार पर पाकिस्तान, पश्तूनिस्तान, बलूचिस्तान, सिंध होना चाहते हैं अलग'

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 13, 2019 05:00 PM2019-09-13T17:00:42+5:302019-09-13T17:14:20+5:30

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) नेता इंद्रेश कुमार ने दावा किया है कि आज पाकिस्तान 5-6 हिस्सों में बंटने की कगार पर है।

Pakistan lies at the verge of splitting into 5-6 pieces, Says RSS leader Indresh Kumar | '5-6 टुकड़ों में बंटने की कगार पर पाकिस्तान, पश्तूनिस्तान, बलूचिस्तान, सिंध होना चाहते हैं अलग'

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा है कि विशेषज्ञों ने पाकिस्तान की किस्मत की भविष्यवाणी कर दी है। आज यह पांच-छह टुकड़ों में बंटने की कगार पर है।

Highlightsपाकिस्तान को लेकर आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने बड़ा बयान दिया है।इंद्रेश कुमार ने कहा है कि आज पाकिस्तान पांच-छह हिस्सों में बंटने की कगार पर है।

कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत समेत दुनियाभर में किरकिरी का सामना कर रहे पाकिस्तान की भीतरी कलह पर भविष्यवाणियां होने लगी है। बलूचिस्तान के लोग तो अर्से से संयुक्त राष्ट्र समेत दुनिया भर में आवाम पर पाक के जुल्म-ओ-सितम की कहानी बयां कर आंदोलन चला ही रहे हैं, भारत द्वारा भी दुनिया का ध्यान समय-समय पर इस ओर खींचा जाता रहा है।

अब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) नेता इंद्रेश कुमार ने पाकिस्तान को लेकर बड़ी बात कही है। इंद्रेश कुमार ने दावा किया है कि पाकिस्तान 5-6 टुकड़ों में बंटने की कगार पर है।

इंद्रेश कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''पाकिस्तान का गठन देश के बंटवारे के बाद हुआ जिसका बाद में 1971 में बंटवारा हो गया। आज यह पांच-छह टुकड़ों में बंटने की कगार पर है। पश्तूनिस्तान, बलूचिस्तान, सिंध इससे अलग होना चाहते हैं। विशेषज्ञ पाकिस्तान की इस किस्मत की भविष्यवाणी करते हैं। यह दिन-ब-दिन कमजोर हो रहा है।'' 


बता दें कि इसी वर्ष मार्च में मुंबई में कश्मीर मुद्दे पर भाषण देते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा था, ''आप लिखकर ले लीजिए कि 5-7 साल बाद आप कहीं, कराची, लाहौर, रावलपिंडी और सियालकोट में मकान खरीदेंगे और व्यापार करने का अवसर मिलेगा।"

अपने भाषण में उन्होंने कहा था कि 25 साल में पाकिस्तान हिंदुस्तान का हिस्सा बन जाएगा। उन्होंने कहा था कि अखंड भारत का सपना जल्द पूरा होगा। 

आरएसएस नेता ने यहां तक कहा था कि पहली बार भारत सरकार ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को टफ लाइन दी है और वह सपना संजोए हैं कि लाहौर जाकर बैठेंगे और कैलाश मानसरोवर जाने के लिए चीन से अनुमति नहीं लेनी पड़ेगी।

Web Title: Pakistan lies at the verge of splitting into 5-6 pieces, Says RSS leader Indresh Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे