नई दिल्ली, 18 सितंबर: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान लापता बताया जा रहा है। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि माना जा रहा है कि जवान पाकिस्तान द्वारा बिना उकसावे के सीमा पार से की गई गोलीबारी का शिकार हुआ है।
उन्होंने कहा कि यह घटना अंतरराष्ट्रीय सीमा के आरएस पुरा सेक्टर में हुई जब पाकिस्तान ने बीएसएफ की कुछ चौकियों समेत भारत के कुछ स्थलों पर गोलीबारी की।
उन्होंने कहा कि भारतीय पक्ष छोटे हथियारों से की जा रही गोलीबारी का जवाब दे रहा है। दूसरी तरफ, लापता जवान की तलाश के लिये भी अभियान चलाया गया है जो शायद बाड़ के आसपास के इलाके में था।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हो सकता है जवान को गोली लगी हो। उसे तलाश करने और सुरक्षित लाने के लिये अभियान चलाया जा रहा है।'