लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान की नापाक हरकत पर बोले सुब्रमण्यम स्वामी, युद्ध की तैयारी करो और उसके चार टुकड़े करो 

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 5, 2018 18:17 IST

पाकिस्तान ने रविवार को एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा से लगते इलाकों में पाकिस्तान की ओर से की गई जबरदस्त गोलीबारी हुई।

Open in App

पाकिस्तान की ओर से लगातार किए जा रहे संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने नाराजगी जताई है और उन्होंने सोमवार (5 फरवरी) को कहा कि मैं शुरुआत से ही कह रहा हूं कि युद्ध की तैयारी करो और पाकिस्तान के चार टुकड़े करो। चीन भी परेशान है पाकिस्तान के आतंकवादियों से। उन्होंने (चीन) भी (पाक) को चेतावनी दी है।

सेना देगी माकूल जवाबः गृह मंत्री राजनाथ सिंह 

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी की निंदा की, जिसमें सेना के एक कैप्टन सहित चार भारतीय सैनिक शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय सेना की बहादुरी पर पूरा विश्वास है और वे पड़ोसी को 'माकूल जवाब' देंगे। हमें सैनिकों की बहादुरी पर पूरा विश्वास है और वे इसका उचित जवाब देंगे।

भारी कीमत चुकाएगा पाकिस्तान

वहीं, केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी व पुंछ जिले में पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्ष विराम की निंदा की। हंसराज ने कहा कि 'पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करता रहा है। इस साल संघर्ष विराम उल्लंघनों की संख्या अधिक है। उन्होंने कल (रविवार) उन्होंने फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। हम पाकिस्तान के कृत्यों को माफ नहीं करेंगे। संघर्ष विराम का उल्लघंन पाकिस्तान की मूर्खता साबित होगा और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

चार जवानों की शहादत पर बोले गृह मंत्री राजनाथ, पाक को देंगे माकूल जवाब

लतखोर है पाकिस्तान, सही जवाब मिलेगा

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी संघर्ष विराम के उल्लंघन पर पाकिस्तान की निंदा करते हुए कहा कि भारतीय सेना पर भरोसा रखें। सही समय आने पर वे उचित जवाब देंगे। जब सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किए तो मीडिया को इसकी जानकारी नहीं थी। इसी तरह वे सही समय पर कार्रवाई करेंगे। भारत अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का पालन कर रहा है। बिहार में हिंदी का एक शब्द है लतखोर (पिटने का आदी) और इसी तरह पाकिस्तान भी लतखोर है और उसे सही जवाब दिया जाएगा।

पाक ने की जबरदस्त गोलीबारी

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने रविवार को एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा से लगते इलाकों में पाकिस्तान की ओर से की गई जबरदस्त गोलीबारी हुई। इस गोलाबारी में भारतीय सेना के एक कैप्टन और तीन जवान शहीद हो गए जबकि दो नाबालिग नागरिक समेत चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाक सैनिकों ने राजौरी जिले के नियंत्रण रेखा से लगने वाली भीमभेर गली सेक्टर में रविवार शाम जबरदस्त गोलीबारी और बमबारी की।

जम्मू-कश्मीर: सीजफ़ायर तोड़कर पाकिस्तान ने की गोलाबारी, कैप्टन समेत चार सैनिक शहीद

पाक ने 2018 में अब तक किया 135 बार सीमा उल्लंघन 

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में बीती 27 जनवरी को पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किया गया था, जिसमें एक नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया था। साल 2018 में पाकिस्तान अभी तक करी 135 बार संघर्ष-विराम का उल्लंघन कर चुका है। रक्षा मंत्रालय द्वारा कुछ दिन पहले जारी किये आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन में बहुत ज्यादा तेजी आयी है।

टॅग्स :सुब्रमणियन स्वामीपाकिस्तानजम्मू कश्मीर समाचारसीमा सुरक्षा बलसीजफायर
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश