पाकिस्तान ने जम्मू एयरपोर्ट समेत कई अहम जगहों पर किया ड्रोन और मिसाइलों से हमला, S-400 ने 8 मिसाइलों किया ध्वस्त
By रुस्तम राणा | Updated: May 8, 2025 22:24 IST2025-05-08T22:14:14+5:302025-05-08T22:24:31+5:30
भारतीय सशस्त्र बलों ने जम्मू पर निशाना साधते हुए आठ पाकिस्तानी मिसाइलों को रोका और उन्हें निष्क्रिय कर दिया, जिससे यह पुष्टि हुई कि कोई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है। जम्मू हवाई अड्डा इस हमले के मुख्य लक्ष्यों में से एक था।

पाकिस्तान ने जम्मू एयरपोर्ट समेत कई अहम जगहों पर किया ड्रोन और मिसाइलों से हमला, S-400 ने 8 मिसाइलों किया ध्वस्त
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने उकसावे की एक नई कार्रवाई करते हुए गुरुवार देर रात जम्मू-कश्मीर में जम्मू एयरपोर्ट समेत कई अहम जगहों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। इस हमले के कारण जम्मू सेक्टर और श्रीनगर के कई हिस्सों में पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया। जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने एक्स पर लिखा, "जम्मू में पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया है। जोरदार धमाके-बमबारी, गोलाबारी या मिसाइल हमले की आशंका है। चिंता न करें- माता वैष्णो देवी हमारे साथ हैं और बहादुर भारतीय सशस्त्र बल भी हमारे साथ हैं।"
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान द्वारा हवाई हमले का यह दूसरा प्रयास है। जैसे ही ड्रोनों का झुंड भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसा, जम्मू के बड़े हिस्से में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई, जिसमें रणनीतिक सैन्य और नागरिक स्थान शामिल थे, ताकि रडार सिस्टम और वायु रक्षा इकाइयों को बिना किसी व्यवधान के काम करने दिया जा सके।
#WATCH | A complete blackout has been enforced in Udhampur, Jammu and Kashmir pic.twitter.com/60imYT8NxD
— ANI (@ANI) May 8, 2025
भारतीय सशस्त्र बलों ने जम्मू पर निशाना साधते हुए आठ पाकिस्तानी मिसाइलों को रोका और उन्हें निष्क्रिय कर दिया, जिससे यह पुष्टि हुई कि कोई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है। जम्मू हवाई अड्डा इस हमले के मुख्य लक्ष्यों में से एक था।
नए सिरे से की गई आक्रामकता भारत के ऑपरेशन सिंदूर के कुछ ही दिनों बाद आई है, जो पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर किया गया एक सटीक सैन्य हमला था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।
अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। भारतीय सशस्त्र बलों ने एक बार फिर इन हमलों के किसी भी बड़े प्रभाव को विफल कर दिया है क्योंकि इस क्षेत्र में किसी भी हवाई संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुँचा है।