डरा पाकिस्तान! भारत में नहीं खुल रही पाक आर्मी की वेबसाइट, लिखा आ रहा है ये मैसेज

By विनीत कुमार | Published: February 28, 2019 12:19 PM2019-02-28T12:19:24+5:302019-02-28T12:19:24+5:30

पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही दोनों देशों में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

pakistan army website access denied in india ip address blocked | डरा पाकिस्तान! भारत में नहीं खुल रही पाक आर्मी की वेबसाइट, लिखा आ रहा है ये मैसेज

पाकिस्तानी आर्मी (फाइल फोटो)

पाकिस्कान की सेना की आधिकारिक वेबसाइट भारत में नहीं खुल रही है। ये अभी साफ नहीं हो सका है ऐसा किस वजह से है। हालांकि, अंदाजा लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान की सेना ने ही जानबूझकर भारत में इसके खोलने को लेकर रोक लगा रखी है। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में संभवत: पाकिस्तानी सेना नहीं चाहेगी कि उसके वेबसाइट के ही जरिये भारत में कोई जानकारी जुटाई जाए। वैसे, इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।

वेबसाइट खोलने पर क्या दिखता है

पाकिस्तानी आर्मी की इस वेबसाइट (www.pakistanarmy.gov.pk) को खेलने पर पेज पर 'एक्सेस डिनायड' लिखा जाता है। साथ ही इसमें लिखा है कि इस वेबसाइट का मालिकाना हक रखने वाले ने इसे आपके देश या क्षेत्र में बैन किया हुआ है। 

बता दें कि इससे पहले इसी महीने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय और सेना के आधिकारिक वेबसाइट के हैक किये जाने की खबर आई थी। पाकिस्तान अखबार 'दि डॉन' की तब की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में यह आशंका जताई गई थी कि भारत से वहां साइबर अटैक हुई है। 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही दोनों देशों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान में चल रहे आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करने की लगातार मांग के बीच भारतीय वायुसेना ने बड़ा कदम उठाया था। भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के अपने ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में घुसकर कई आतंकी ठिकानों पर बम बरसाये थे। इस कार्रवाई में करीब 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर आई थी। 

हालांकि, पाकिस्तान ने किसी नुकसान की बात से नकारा था। साथ ही उसने यह जरूर माना कि भारतीय विमान पीओके के क्षेत्र में दाखिल हुए थे। इसके एक दिन बाद पाकिस्तान के विमान भी भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके एक विमान को मार गिराया था।

Web Title: pakistan army website access denied in india ip address blocked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे