पाकिस्तान प्रायोजित तत्व जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने के प्रयास कर रहे हैं: डीजीपी

By भाषा | Updated: October 15, 2021 23:31 IST2021-10-15T23:31:03+5:302021-10-15T23:31:03+5:30

Pak sponsored elements trying to disturb peaceful atmosphere in J&K: DGP | पाकिस्तान प्रायोजित तत्व जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने के प्रयास कर रहे हैं: डीजीपी

पाकिस्तान प्रायोजित तत्व जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने के प्रयास कर रहे हैं: डीजीपी

श्रीनगर, 15 अक्टूबर जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित तत्व इस केन्द्र शासित प्रदेश में बन रहे शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने और सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त करने के प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने सुरक्षा स्थिति तथा आतंकवादियों एवं सीमापार के उनके आकाओं के विध्वंसक कृत्यों से निपटने के लिए सामूहिक उपायों पर बल दिया।

सिंह ने यहां पुलिस अधिकारियों के साथ एक सुरक्षा बैठक में कहा, ‘‘ जम्मू कश्मीर में सामान्य जनजीवन में खलल डालने के लिए पाकिस्तान प्रायोजित तत्व तेजी से बन रहे शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इन नापाक मंसूबों से साहस के साथ निपटा जाएगा।’’

उन्होंने अधिकारियों से जम्मू कश्मीर में शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ तालमेल कायम करते हुए प्रभावी उपाय करने पर बल दिया।

सिंह ने कहा, ‘‘सुरक्षा स्थिति में सुधार से उसके दुश्मनों की चिंता बढ़ रही है और हमारे लिए राष्ट्रविरोधी एवं समाज विरोधी तत्वों के ऐसे नापाक मंसूबों को पराजित करना सर्वोपरि है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pak sponsored elements trying to disturb peaceful atmosphere in J&K: DGP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे