Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान और पहलगाम आतंकवाद के समर्थन में पोस्ट करना पड़ा भारी, असम पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया

By अंजली चौहान | Updated: April 26, 2025 12:11 IST2025-04-26T12:10:19+5:302025-04-26T12:11:06+5:30

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि इस्लामाबाद जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की 'तटस्थ जांच' के लिए तैयार है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।

Pahalgam terror attack Number of people arrested in Assam for posting pro-Pakistan posts rises to nine | Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान और पहलगाम आतंकवाद के समर्थन में पोस्ट करना पड़ा भारी, असम पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान और पहलगाम आतंकवाद के समर्थन में पोस्ट करना पड़ा भारी, असम पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में लोगों में आक्रोश है। सोशल मीडिया के जरिए लोग पाकिस्तान और आतंकियों पर अपना गुस्सा दिखा रहे है लेकिन कुछ लोग भारत में रहकर भी पाक और आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं। कथिततौर पर ऐसा मामला असम से सामने आया है। जहां कुछ लोगों ने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान समर्थक पोस्ट किए थे। इन पोस्ट के जवाब में असम प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। 

गौरतलब है कि असम पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान समर्थक रुख अपनाने के आरोप में राज्य में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिससे राज्य में इस तरह के मामलों में गिरफ्तार लोगों की संख्या नौ हो गई है। 

उन्होंने बताया कि नवीनतम गिरफ्तारी शुक्रवार रात श्रीभूमि जिले में की गई। शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि आरोपी ने फेसबुक पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखा था। मुख्यमंत्री ने पहले कहा था कि ‘ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट’ (एआईयूडीएफ) के अमीनुल इस्लाम सहित दो लोगों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया जबकि शुक्रवार को राज्यभर में छह और गिरफ्तारियां की गईं। 

उन्होंने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘असम ऐसे किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेगा जो पहलगाम में हुए जघन्य हमले के संबंध में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान का समर्थन और बचाव करता है।’’ 

शर्मा ने बताया कि पहले पकड़े गए लोगों में से दो कछार जिले के सिलचर से तथा एक-एक हैलाकांडी, मोरीगांव, नगांव, शिवसागर, बारपेटा और विश्वनाथ से है। 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। 

22 अप्रैल को 26 लोगों की जान लेने वाले इस दुस्साहसिक आतंकी हमले की शुरुआती जांच से पता चलता है कि इसमें शामिल आतंकवादियों की संख्या पांच से सात हो सकती है। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पाकिस्तान में प्रशिक्षण प्राप्त कम से कम दो स्थानीय आतंकवादियों से मदद मिली थी।

इसी तरह, गुरुवार को भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसावे के की गई गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया। सैन्य सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को गोलीबारी की, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

इस बीच, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बीच ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने शुक्रवार को नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच "अधिक समझ बनाने" की पेशकश की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, "इस मुश्किल समय में अधिक समझ बनाने के लिए तेहरान इस्लामाबाद और नई दिल्ली में अपने अच्छे कार्यालयों का उपयोग करने के लिए तैयार है"।

Web Title: Pahalgam terror attack Number of people arrested in Assam for posting pro-Pakistan posts rises to nine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे