पहलगाम आतंकी हमलाः श्रीनगर में अमित शाह, सऊदी अरब से पीएम मोदी ने किया फोन, जानें अपडेट

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 22, 2025 23:35 IST2025-04-22T19:10:53+5:302025-04-22T23:35:27+5:30

Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Pahalgam terror attack live Amit Shah leaves Srinagar PM Modi calls Amit Shah from Saudi Arabia know the update see video jammu kashmir | पहलगाम आतंकी हमलाः श्रीनगर में अमित शाह, सऊदी अरब से पीएम मोदी ने किया फोन, जानें अपडेट

file photo

Highlightsसंबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की है।जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटना के बारे में जानकारी दी है।न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।

Pahalgam terror attack: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद श्रीनगर पहुंच गए। दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में आतंकवादी हमले में कई लोगों मौत हो गई और कम से कम 20 अन्य घायल हो गए। गृह मंत्री ने कहा, ‘‘मैं सभी एजेंसियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए शीघ्र ही श्रीनगर रवाना हो रहा हूं।’’ शाह ने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री मोदी को जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटना के बारे में जानकारी दी है। संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की है।’’

     

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं, इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है, यह और भी मजबूत होगा।

Web Title: Pahalgam terror attack live Amit Shah leaves Srinagar PM Modi calls Amit Shah from Saudi Arabia know the update see video jammu kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे