Pahalgam Terror Attack: पहलगाम मृतकों को कैंडिल जलाकर दी श्रद्धांजलि
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 25, 2025 21:37 IST2025-04-25T21:36:32+5:302025-04-25T21:37:07+5:30
Pahalgam Terror Attack: आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और धर्मनिरपेक्षता की बात करने वाले आज जवाब दें, आखिर अब वे चुप क्यों हैं।

photo-lokmat
नई दिल्लीः पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष सैलानियों की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को संगठन 'स्वाभिमान देश का' के तत्वावधान में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में अटल पार्क, मोलड़बंद में आक्रोश प्रकट कर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई है। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह बिधूड़ी ने कहा कि आतंकवादियों ने कायरता का परिचय दिया है, जो कि निर्दोष पर्यटकों को उनके नाम पूछकर धर्म के नाम पर उनकी नृशंस हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और धर्मनिरपेक्षता की बात करने वाले आज जवाब दें, आखिर अब वे चुप क्यों हैं।
उन्होंने कहा कि देश आज उन निर्दोष पर्यटकों के हत्यारों के साथ भी वही कार्रवाई चाहता है, जो उन्होंने पहलगाम गए पर्यटकों के साथ की। इस अवसर पर कैंडिल मार्च भी किया गया और हमले में मारे गए सभी 26 लोगों को कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बिधूड़ी ने कहा कि हम सभी मिलकर पहलगाम में हुई जघन्य आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और इस अमानवीय कृत्य के विरुद्ध अपनी एकजुटता प्रकट करते हैं। इस दुखद अवसर पर सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।