पद्मावत विवादः सुप्रीम कोर्ट में करणी सेना के खिलाफ अवमानना याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई

By IANS | Published: January 25, 2018 01:09 PM2018-01-25T13:09:00+5:302018-01-25T13:09:17+5:30

ढांडा ने श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कलवी, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल और सदस्य करम सिंह के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही करने की मांग की है।

Padmavat controversy: Supreme Court will hear contempt petitions against Karani Army on Monday | पद्मावत विवादः सुप्रीम कोर्ट में करणी सेना के खिलाफ अवमानना याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई

पद्मावत विवादः सुप्रीम कोर्ट में करणी सेना के खिलाफ अवमानना याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई

सर्वोच्च न्यायालय 29 जनवरी को करणी सेना के सदस्यों के खिलाफ गुरुवार को 'पद्मावती' की रिलीज में बाधा डालने के लिए अवमानना की दो याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति डीवाय चंद्रचूड़ ने कहा कि याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई होगी।

याचिकाएं पुणे के सामाजिक कार्यकर्ता तहसीन पूनावाला और मुंबई के वकील विनीत ढांडा ने दायर की हैं।

श्री राजपूत करणी सेना के कार्यकतार्ओं द्वारा व्यापक विरोध और बर्बरता का हवाला देते हुए याचिकाकतार्ओं ने तर्क दिया है कि उनके कृत्य सर्वोच्च न्यायालय के 18 जनवरी के आदेश का उल्लंघन हैं।

ढांडा ने श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कलवी, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल और सदस्य करम सिंह के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही करने की मांग की है।

Web Title: Padmavat controversy: Supreme Court will hear contempt petitions against Karani Army on Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे