हादसे में पीएसी जवान की मौत, मुख्यमंत्री ने काफिला रुकवाकर ली जानकारी

By भाषा | Published: August 31, 2021 12:10 AM2021-08-31T00:10:47+5:302021-08-31T00:10:47+5:30

PAC jawan died in accident, Chief Minister took information after stopping the convoy | हादसे में पीएसी जवान की मौत, मुख्यमंत्री ने काफिला रुकवाकर ली जानकारी

हादसे में पीएसी जवान की मौत, मुख्यमंत्री ने काफिला रुकवाकर ली जानकारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोमवार को मथुरा से लखनऊ पहुंचने के मद्देनजर विशेष ड्यूटी पर तैनात एक पीएसी (प्रादेशिक सशस्त्र रक्षादल) जवान की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। लखनऊ पुलिस द्वारा जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के मथुरा से लखनऊ लौटने के मद्देनजर मार्ग व्यवस्था में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी जिसमें 35वीं वाहिनी पीएसी की एक कंपनी की ड्यूटी भी थी। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात पीएसी के जवान लल्लू प्रसाद यादव को किसी अज्ञात वाहन ने शाम करीब सात बजे टक्कर मार दी। बयान के अनुसार यादव को फौरन लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अज्ञात वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। यादव प्रयागराज के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक यह घटना मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने से पहले ही घटित हो चुकी थी। दुर्घटना स्थल से गुजरते समय मुख्यमंत्री को जब इस हादसे के बारे में मालूम हुआ तो उन्होंने अपना काफिला वहीं रुकवाया और जवान की हालत के बारे में जानकारी हासिल की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PAC jawan died in accident, Chief Minister took information after stopping the convoy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :PAC