कांग्रेस VS कांग्रेस: चिदंबरम ने AAP की जीत पर जताई खुशी तो शर्मिष्ठा मुखर्जी ने उठाए कई सवाल, पूछा- सर हमें अपनी दुकान बंद कर लेनी चाहिए?

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 12, 2020 12:15 IST2020-02-12T12:15:15+5:302020-02-12T12:15:15+5:30

दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में आप ने 62 सीटों पर जीत हासिल की है और बीजेपी 8 सीटें जीती है। आप की वोट हिस्सेदारी 53.57 प्रतिशत रही। BJP ने 8 सीटों पर जीत हासिल की और उसे 38.51 प्रतिशत वोट मिले। कांग्रेस का खाता नहीं खुला।

P Chidambaram lauds AAP's Delhi election win Sharmistha Mukherjee ask might PCCs as well close shop | कांग्रेस VS कांग्रेस: चिदंबरम ने AAP की जीत पर जताई खुशी तो शर्मिष्ठा मुखर्जी ने उठाए कई सवाल, पूछा- सर हमें अपनी दुकान बंद कर लेनी चाहिए?

P Chidambaram and Sharmistha Mukherjee (File Photo)

Highlightsकांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आप की जीत पर ट्वीट करते हुए लिखा था-  'आप की जीत हुई, बेवकूफ बनाने और लंबी-लंबी फेंकने वालों की हार हुई है।'दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020: पिछले दो चुनाव से कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल रहा है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे सामने आ गए हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है। आप की जीत पर ज्यादातर कांग्रेस नेताओं ने खुशी जताई है और बीजेपी की आलोचना की है। इस बात को लेकर कांग्रेस में ही आपसी कलह देखने को मिल रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदबंरम ने आप के जीत पर ट्वीट कर लिखा था, आप की जीत हुई और जनता को बेवकूफ बनाने और लंबी-लंबी फेंकने वालों की हार हुई। कुछ ऐसा ही बयान मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने भी दिया था। पी चिदबंरम के इस ट्वीट पर दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सवाल उठाया है। 

दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पी चिदबंरम के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, सम्मान के साथ लिखते हुए सर, मैं बस इतना जानना चाहती हूं कि कांग्रेस ने राज्यों में बीजेपी को हराने का काम आउटसोर्स किया है क्या? अगर ऐसा नहीं है, तो फिर हम अपनी हार के बजाय AAP की जीत पर गर्व क्यों महसूस कर रहे हैं? और यदि आउटसोर्स किया है तो हमें (PCCs) अपनी दुकान को बंद कर देना चाहिए।' 

पी चिदंबरम ने क्या ट्वीट किया था? 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आप की जीत पर ट्वीट करते हुए लिखा था-  'आप की जीत हुई, बेवकूफ बनाने और लंबी-लंबी फेंकने वालों की हार हुई है। दिल्ली के लोग, जो भारत के अलग-अलग हिस्सों से हैं, उन्होंने बीजेपी के ध्रुवीकरण, विभाजनकारी और खतरनाक एजेंडे को हराया है। मैं दिल्ली के लोगों को सलाम करता हूं,  जिन्होंने 2021 और 2022 में अन्य राज्यों जहां चुनाव होंगे के लिए मिसाल पेश की है।'

Web Title: P Chidambaram lauds AAP's Delhi election win Sharmistha Mukherjee ask might PCCs as well close shop

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे