Article 370: चिदंबरम ने किया सवाल, क्या ‘बलपूर्वक राष्ट्रवाद’ से दुनिया में कोई विवाद सुलझा है

By भाषा | Updated: August 8, 2019 09:56 IST2019-08-08T09:56:29+5:302019-08-08T09:56:53+5:30

चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘शाह फैसल सिविल सेवा की परीक्षा में प्रथम आए और वे आईएएस में शामिल हुए। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पर सरकार के कदमों को ‘‘सबसे बड़ा धोखा’’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि यदि फैसल का यह सोचना है तो कल्पना कीजिए कि जम्मू-कश्मीर में लाखों आम लोगों की क्या राय होगी।

p chidambaram attacks on modi government on article 370 jammu kashmir | Article 370: चिदंबरम ने किया सवाल, क्या ‘बलपूर्वक राष्ट्रवाद’ से दुनिया में कोई विवाद सुलझा है

Article 370: चिदंबरम ने किया सवाल, क्या ‘बलपूर्वक राष्ट्रवाद’ से दुनिया में कोई विवाद सुलझा है

Highlightsचिदंबरम ने सरकार पर निशाना साधते हुए इस मामले पर पूर्व नौकरशाह शाह फैसल की टिप्पणी का भी हवाला दिया। केंद्र ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को समाप्त कर दिया है

 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर संबंधी कानून को लेकर सरकार पर हमला करते हुए बृहस्पतिवार को सवाल किया कि क्या ‘‘बलपूर्वक राष्ट्रवाद’’ से दुनिया में कोई विवाद सुलझा है।

केंद्र ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को समाप्त कर दिया है और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया है।

चिदंबरम ने सरकार पर निशाना साधते हुए इस मामले पर पूर्व नौकरशाह शाह फैसल की टिप्पणी का भी हवाला दिया।

चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘शाह फैसल सिविल सेवा की परीक्षा में प्रथम आए और वे आईएएस में शामिल हुए। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पर सरकार के कदमों को ‘‘सबसे बड़ा धोखा’’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि यदि फैसल का यह सोचना है तो कल्पना कीजिए कि जम्मू-कश्मीर में लाखों आम लोगों की क्या राय होगी। चिदंबरम ने पूछा, ‘‘ ‘बलपूर्वक राष्ट्रवाद’ से विश्व में क्या कोई विवाद सुलझा है।’’ 

Web Title: p chidambaram attacks on modi government on article 370 jammu kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे