नारायण मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित

By भाषा | Published: September 13, 2021 07:01 PM2021-09-13T19:01:47+5:302021-09-13T19:01:47+5:30

Oxygen plant installed at Narayan Multi Specialty Hospital | नारायण मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित

नारायण मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित

जयपुर, 13 सितंबर जयपुर के नारायण मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में डीटीडीसी कंपनी द्वारा ऑक्सीजन उत्पादन का संयंत्र स्थापित किया गया है। संयंत्र की क्षमता 500 लीटर प्रति मिनट मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन उत्पन्न करने की है।

एक बयान में डीटीडीसी एक्सप्रेस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शुभाशीष चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘अमेरिका से आयात किये गये अत्याधुनिक ऑक्सीजन जनरेटर संयंत्र, हमारे महत्वपूर्ण सहयोगी डीटीडीसी, जियो पोस्ट एस ए (डीपीडी ग्रुप) और नारायण हेल्थ की काबिल टीम के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है।’’

उन्होंने बताया कि संयंत्र को कंपनी के सीएसआर फंड से स्थापित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oxygen plant installed at Narayan Multi Specialty Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे