ऑक्सीजन गैस सिलेंडर में रिसाव, आईसीयू से बाहर निकाले गए मरीज की मौत

By भाषा | Updated: December 2, 2020 18:36 IST2020-12-02T18:36:34+5:302020-12-02T18:36:34+5:30

Oxygen leak in gas cylinder, death of patient ejected from ICU | ऑक्सीजन गैस सिलेंडर में रिसाव, आईसीयू से बाहर निकाले गए मरीज की मौत

ऑक्सीजन गैस सिलेंडर में रिसाव, आईसीयू से बाहर निकाले गए मरीज की मौत

राजनांदगांव, दो दिसंबर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के शासकीय अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर में रिसाव के बाद आईसीयू से बाहर निकाले गए मरीजों में से एक मरीज की मौत हो गई है।

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि ऑक्सीजन गैस के रिसाव या ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीज की मौत नहीं हुई है।

राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर अजय कोसम ने बुधवार को बताया कि अस्पताल में बीती रात करीब डेढ़ बजे अचानक ऑक्सीजन गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव हो गया जिसके बाद मरीजों को आईसीयू से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि उस वक्त आईसीयू में सात मरीज भर्ती थे।

कोसम ने बताया कि आईसीयू में जब अस्पताल के कर्मचारी ऑक्सीजन सिलेंडर को बदल रहे थे तब उसका मीटर टूट गया और उसमें से गैस रिसने लगा।

उन्होंने बताया कि इस दौरान वहां मौजूद डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों ने वहां भर्ती मरीजों को मशीनों के साथ बाहर निकाला तथा आगजनी से बचने के लिए रिसाव वाले सिलेंडर पर आग्निशामक रसायन का छिड़काव भी किया गया।

कोसम ने बताया कि जब मरीजों को आईसीयू से बाहर निकाला गया तब उनमें से एक मरीज मोहन सिंह (65) की मृत्यु हो गई। हालांकि डॉक्टर ने ऑक्सीजन से संबंधित शिकायत से मरीज की मृत्यु होने से इंकार किया है।

अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि बालोद जिले के निवासी मोहन सिंह की हालत पहले से खराब थी और उसे गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इधर राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त सीआर प्रसन्ना ने बताया कि घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oxygen leak in gas cylinder, death of patient ejected from ICU

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे