सिनेमाघर में दर्शकों की संख्या क्षमता बढ़ाने का मालिकों, वितरकों ने किया स्वागत

By भाषा | Updated: January 28, 2021 14:00 IST2021-01-28T14:00:42+5:302021-01-28T14:00:42+5:30

Owners, distributors welcome to increase viewership in theaters | सिनेमाघर में दर्शकों की संख्या क्षमता बढ़ाने का मालिकों, वितरकों ने किया स्वागत

सिनेमाघर में दर्शकों की संख्या क्षमता बढ़ाने का मालिकों, वितरकों ने किया स्वागत

मुंबई, 28 जनवरी सिनेमाघर के मालिकों और वितरकों ने सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या बढ़ाने के गृह मंत्रालय के फैसले का स्वागत करते हुए इसे फिल्म उद्योग के लिहाज से ‘बड़ा कदम’ बताया और कहा कि इससे मनोरंजन क्षेत्र को फिर से अपने पैरों पर खड़ा करने में मदद मिलेगी।

गृह मंत्रालय ने बुधवार को कोविड-19 के नए ‘अनलॉक’ दिशानिर्देशों के अनुसार सिनेमाघरों को ज्यादा संख्या में दर्शकों के साथ खोले जाने की इजाजत दे दी। यह दिशानिर्देश एक फरवरी से लागू होंगे।

पीवीआर पिक्चर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमल ज्ञानचंदानी ने कहा कि वह सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या को लेकर राहत दिए जाने के फैसले के लिए गृह मंत्रालय तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का शुक्रिया अदा करते हैं।

पीवीआर पिक्चर्स देश में सबसे ज्यादा संख्या में सिनेमाघरों के मालिकाना हक वाली कंपनियों में से एक है। उन्होंने इसे बेहद सकारात्मक कदम बताया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला ऐसे समय में आया है जब कई तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्में फरवरी में रिलीज होने वाली हैं। इस कदम से इन फिल्मों को काफी फायदा होगा।

वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि इस फैसले के बाद हिंदी फिल्मों के निर्माता भी अपनी फिल्मों को रिलीज करने के लिए उत्साहित होंगे।

लॉकडाउन के बाद केंद्र सरकार ने दिल्ली, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और गुजरात समेत अन्य इलाकों में 15 अक्टूबर, 2020 से सिनेमाघरों को 50 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ खोलने की मंजूरी दे दी थी और इसके साथ ही कड़े दिशा निर्देश भी लागू किए थे।

महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में पिछले साल नवंबर में सिनेमाघरों को खोला गया जबकि तमिलनाडु और केरल में जनवरी की शुरुआत में इन्हें खोला गया।

कई हिंदी फिल्मों के रिलीज की तारीख अब तक तय नहीं हो पा रही थी जबकि सलमान खान की फिल्म ‘राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई’ और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है।

वितरक अक्षय राठी ने बताया कि उन्हें इस फैसले से काफी उम्मीदे हैं क्योंकि अब ज्यादा फिल्में रिलीज हो सकती हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट समूह के सीईओ शिवाशीष सरकार ने कहा कि इससे कारोबार को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Owners, distributors welcome to increase viewership in theaters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे