'कागज नहीं दिखाएंगे' वाले ओवैसी के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- जूते खाकर भी दिखाने पड़ेंगे

By स्वाति सिंह | Published: February 10, 2020 10:58 AM2020-02-10T10:58:08+5:302020-02-10T10:58:08+5:30

ओवैसी ने एक जनसभा संबोधित करते हुए कि वह सीना दिखाएंगे और कहेंगे मार गोली, क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है। उन्होंने कहा 'जो मोदी-शाह के खिलाफ आवाज उठाएगा वो सही मायने में मर्द-ए-मुजाहिद कहलायगा। मैं वतन में रहूंगा, कागज नहीं दिखाऊंगा।

Owaisi's statement on 'won't show paper' counters BJP, Sangeet som says - will have to show even after beaten by shoes | 'कागज नहीं दिखाएंगे' वाले ओवैसी के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- जूते खाकर भी दिखाने पड़ेंगे

ओवैसी ने एक जनसभा संबोधित करते हुए कि वह सीना दिखाएंगे और कहेंगे मार गोली

Highlightsअसदुद्दीन ओवैसी के 'कागज नहीं दिखाएंगे' वाले बयान को लेकर बीजेपी नेता संगीत सोम ने तीखा प्रहार किया है. सोम ने कहा कि देश में रहना है तो देश के संविधान के हिसाब से रहना पड़ेगा।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के 'कागज नहीं दिखाएंगे' वाले बयान को लेकर बीजेपी नेता संगीत सोम ने तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि देश में रहना है तो देश के संविधान के हिसाब से रहना पड़ेगा। सोम ने कहा 'मैं ओवैसी जी को यही कहना चाहता हूं, जूते खाकर भी कागज दिखाने पड़ेंगे। देश में रहना है तो देश के संविधान के हिसाब से रहना पड़ेगा। जो कागज सरकार मांगेगी, प्रशासन मांगेगा वो देना ही पड़ेगा। चाहे ये जो भी कह लें।"

बता दें कि ओवैसी ने एक जनसभा संबोधित करते हुए कि वह सीना दिखाएंगे और कहेंगे मार गोली, क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है। उन्होंने कहा 'जो मोदी-शाह के खिलाफ आवाज उठाएगा वो सही मायने में मर्द-ए-मुजाहिद कहलायगा। मैं वतन में रहूंगा, कागज नहीं दिखाऊंगा। अगर कागज दिखाने की बात होगी तो सीना दिखाएंगे की मार गोली। मार दिल पे गोली मार क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है।' बता दें कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और एनआरसी को लेकर देशभर में बहस जारी है। एक ओर इसका विरोध जारी है तो दूसरी ओर समर्थन में भी रैली निकाली जा रही हैं। दिल्ली के शाहीन बाग में तो बीते 15 दिसंबर से सीएए एनआरसी के विरोध में महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं।

वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही कर्नाटक भाजपा ने अपने सोशल मीडिया माध्यमों पर दिल्ली चुनाव से जुड़ी एक तस्वीर को साझा करते हुए मुस्लिम वोटरों पर तंज कसा।  शाहीन बाग सहित पूरी दिल्ली में लोगों ने पहचान पत्र दिखाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में यूजर्स ने चुटकी ली कि जो लोग कागज दिखाने से इनकार करते हैं आज वह पहचान पत्र लेकर लाइन में लगे हैं। कर्नाटक बीजेपी ने भी इसी पर तंज कसा है। कर्नाटक बीजेपी ने एक विडियो ट्वीट किया है, जिसमें कई मुस्लिम महिला मतदाता लाथ में पहचान पत्र लेकर लाइन में लगी हैं। इस ट्वीट में लिखा गया है कि पहचान पत्र को संभालकर रखें, आपको इसे एनपीआर (नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर) की प्रक्रिया के दौरान दिखाना होगा। ट्वीट में सबसे पहले लिखा गया है, 'कागज नहीं दिखाएंगे हम!!!' 

Web Title: Owaisi's statement on 'won't show paper' counters BJP, Sangeet som says - will have to show even after beaten by shoes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे