म्यांमार में हुए तख्तापलट के बाद 5,600 से अधिक शरणार्थियों ने मिजोरम में शरण ली

By भाषा | Published: May 22, 2021 01:29 AM2021-05-22T01:29:43+5:302021-05-22T08:58:29+5:30

Over 5,600 Myanmar refugees take refuge in Mizoram | म्यांमार में हुए तख्तापलट के बाद 5,600 से अधिक शरणार्थियों ने मिजोरम में शरण ली

म्यांमार में हुए तख्तापलट के बाद 5,600 से अधिक शरणार्थियों ने मिजोरम में शरण ली

Highlightsम्यामार में तख्तापलट के बाद 5600 शरणार्थी मिजोरम आएशरणार्थियों में 18 सांसद भी शामिल है

आइजोल, 21 मई म्यांमा से फरवरी में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद से 5,600 से अधिक लोग मिजोरम आये हैं, जिनमें 18 सांसद शामिल हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया कि 100 से अधिक शरणार्थी अपने घर वापस लौट गये हैं ।

अधिकारी ने राज्य पुलिस के सीआईडी के आंकड़ों का हवाला देते हुये बताया कि म्यामां के कुल 5,673 नागरिकों ने मिजोरम में शरण ली ।

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने बृहस्पतिवार को बताया था कि पिछले सप्ताह तक म्यामां में लगभग 60,700 महिलायें, बच्चे और पुरूष ​आंतरिक रूप से विस्थापित ​हुये हैं और उनमें से करीब 4,000-6,000 लोग भारत चले गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 5,600 Myanmar refugees take refuge in Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे