भारत में अबतक 3.64 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीके की खुराक दी गई: सरकार

By भाषा | Updated: March 17, 2021 23:11 IST2021-03-17T23:11:45+5:302021-03-17T23:11:45+5:30

Over 3.64 crore Kovid-19 vaccine doses given in India so far: Govt | भारत में अबतक 3.64 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीके की खुराक दी गई: सरकार

भारत में अबतक 3.64 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीके की खुराक दी गई: सरकार

नयी दिल्ली, 17 मार्च केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी दी कि अबतक देश में कोविड-19 टीके की कुल 3.64 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

मंत्रालय ने बताया कि अंतरिम आंकड़ों के मुताबिक बुधवार शाम सात बजे तक कोविड-19 टीके की 3,64,67,744 खुराक दी गई है।

आंकड़ों के मुताबिक इनमें 75,47,958 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। स्वास्थ्य कमर्मियों में 46,08,397 को दूसरी खुराक भी लग चुकी है। इसके अलावा 76,63,647 अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों को टीका लगाया गया है जिनमें से 17,86,712 कर्मी दूसरी खुराक ले चुके हैं।

इनके अलावा 60 साल से अधिक उम्र के 1,24,74,362 लाभार्थियों को और 45 से 60 साल उम्र के गंभीर बीमारी से जूझ रहे 23,86,568 लोगों को भी कोविड-19 का टीका लगाया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, ‘‘देश व्यापी टीकाकरण अभियान के 60वें दिन (बुधवार को) शाम सात बजे तक टीके की 14,03,208 खुराक दी गई। ’’

मंत्रालय ने बताया, ‘‘ इनमें से 12,10,498 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई जबकि 1,92,710 स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे पर कार्यकत कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।’’

मंत्रालय के मुताबिक अंतिम रिपोर्ट देर रात तक आएगी।

आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को जिन को 12,10,498 लोगों को पहली खुराक दी गई, उनमें से 8,84,918 की उम्र 60 साल से अधिक थी जबकि 2,60,160 ऐसे लोग थे जिनकी उम्र 45 से 60 साल के बीच थी और वे अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।

गौरतलब है कि 16 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण के साथ देशव्यापी टीकाकरण की शुरुआत हुई। दो फरवरी से अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों का भी टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। इसके अगले चरण में एक मार्च से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और 45 से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 3.64 crore Kovid-19 vaccine doses given in India so far: Govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे