दिल्ली की जेलों में 21,900 से अधिक कैदियों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया

By भाषा | Updated: December 26, 2021 17:03 IST2021-12-26T17:03:47+5:302021-12-26T17:03:47+5:30

Over 21,900 inmates vaccinated against COVID-19 in Delhi jails | दिल्ली की जेलों में 21,900 से अधिक कैदियों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया

दिल्ली की जेलों में 21,900 से अधिक कैदियों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर दिल्ली के कारागृह विभाग ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की तीन जेलों में अब तक 21,900 से अधिक कैदियों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है।

अधिकारियों के अनुसार 25 दिसंबर तक 21,970 कैदियों को टीके की खुराक दी जा चुकी है। इनमें से 15,152 को पहली जबकि 6,818 को दूसरी खुराक दी गई है।

आंकड़ों के मुताबिक शनिवार तक तिहाड़ जेल के 10,707 कैदियों को कोविड टीके की पहली खुराक और 4,352 को दूसरी खुराक दी गई। रोहिणी जेल में 1,381 कैदियों को पहली खुराक और 412 को दूसरी खुराक मिली है। मंडोली जेल में 3,064 कैदियों को पहली और 2,054 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

कारागृह विभाग ने 18 मार्च को 45 वर्ष से अधिक आयु के कैदियों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया था जबकि 18-44 आयु वर्ग के कैदियों का टीकाकरण 18 मई से शुरू हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 21,900 inmates vaccinated against COVID-19 in Delhi jails

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे