जुलाई की आपूर्ति के तहत राज्यों को 2.19 करोड़ से अधिक खुराकें भेजी जा चुकी हैं: सरकार

By भाषा | Updated: July 7, 2021 20:24 IST2021-07-07T20:24:26+5:302021-07-07T20:24:26+5:30

Over 2.19 crore doses have been sent to states as part of July supplies: Govt | जुलाई की आपूर्ति के तहत राज्यों को 2.19 करोड़ से अधिक खुराकें भेजी जा चुकी हैं: सरकार

जुलाई की आपूर्ति के तहत राज्यों को 2.19 करोड़ से अधिक खुराकें भेजी जा चुकी हैं: सरकार

नयी दिल्ली, सात जुलाई केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जुलाई माह की आपूर्ति में से बुधवार सुबह तक सभी राज्यों को कोविड टीके की 2.19 करोड़ से अधिक खुराकें भेजी जा चुकी हैं।

मंत्रालय ने कहा कि मीडिया में आईं खबरों में आरोप लगाया गया है कि पिछले एक सप्ताह में उससे पिछले सप्ताह की तुलना में 32 प्रतिशत कम खुराकें भेजी गईं।

मंत्रालय ने एक बयान में स्पष्ट किया कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जुलाई में उपलब्ध होने वाली खुराक के बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया था, जिसमें निजी अस्पतालों को दी जाने वाली आपूर्ति भी शामिल है। राज्यों को टीके की खुराक की उपलब्धता के आधार पर अपने कोविड-19 टीकाकरण सत्र की योजना बनाने की सलाह दी गई है।

बयान के अनुसार वैक्सीन निर्माताओं के साथ चर्चा के बाद, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को सूचित किया था कि उन्हें जुलाई में कोविड टीकों की 12 करोड़ से अधिक खुराकें मिलेंगी। जुलाई की आपूर्ति से बुधवार सुबह तक सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 2.19 करोड़ से अधिक खुराक भेजी जा चुकी हैं।

बयान में कहा गया है कि राज्यों से कहा गया है कि यदि उन्हें और खुराकों की जरूरत पड़ती है तो वे संभावित मांग के बारे में जानकारी दें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 2.19 crore doses have been sent to states as part of July supplies: Govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे