'भाजपा सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा हमारे जवान..', डोडा मुठभेड़ पर बोले राहुल गांधी

By आकाश चौरसिया | Updated: July 16, 2024 12:58 IST2024-07-16T12:34:32+5:302024-07-16T12:58:59+5:30

Doda Encounter: जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई आतंकियों और सेना की मुठभेड़ में मारे गए 4 जवानों के प्रति कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों पर बड़ा हमला किया।

Our soldiers bearing the brunt of wrong policies of BJP government Rahul Gandhi said on Doda encounter | 'भाजपा सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा हमारे जवान..', डोडा मुठभेड़ पर बोले राहुल गांधी

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsजम्मू-कश्मीर के डोडा में 4 जवानों की शहादत पर राहुल गांधी का भाजपा पर हमला उन्होंने जवानों के परिजन के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैंसाथ ही उन्होंने सरकार से मांग की कि देश और जवानों के गुनहगारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे

Doda Encounter: जम्मू-कश्मीर के डोडा में सोमवार रात आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में एक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए और चार जवानों शहीद हो गए। अब इस हमले पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ट्वीट कर कहा कि भाजपा नीत सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, ""आज जम्मू-कश्मीर में फिर से एक आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए। शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू-कश्मीर की जर्जर स्थिति बयान कर रहे हैं। हर देशभक्त भारतीय की यह मांग है कि सरकार बार-बार हो रही सुरक्षा चूकों की पूरी जवाबदेही ले कर देश और जवानों के गुनहगारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है।"

कांग्रेस ने दावा किया कि बीते 78 दिनों में जम्मू क्षेत्र में कुल 11 आतंकी हमले हो चुके हैं, उन्होंने आगे कहा कि केंद्र शासित राज्य में कानून-व्यवस्था बेहद बिगड़ती जा रही है। इतना ही कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इतना बड़ा हमला सवाल खड़े करता है।  

राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों द्वारा शाम करीब 7:45 बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरारबागी में संयुक्त घेराबंदी और तालाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि 78 दिनों में जम्मू में ही 11 हमले हो चुके हैं। यह बिल्कुल नया विकास है। जबकि, ऐसे समय में राजनीतिक दलों से हटकर एक प्रभावी सामूहिक प्रतिक्रिया का प्रदर्शन करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सवाल तो ये भी पूछा जाना चाहिए कि वो तो कहते थे कि बॉयोलोजिकल पीएम तो है नहीं और स्व-घोषित हैं? इसके साथ उन्हें तो ईश्वर का आर्शीवाद प्राप्त है, तब उन्हें इसका कैसे नहीं पता चल सका। 

कांग्रेस अध्यक्ष का आया बयान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि मोदी सरकार ऐसे काम कर रही है जैसे केंद्र शासित प्रदेश में सब कुछ हमेशा की तरह चल रहा हो। 4 जवानों की मौत बहुत दुख पहुंचाने वाली है, जिसमें से एक अधिकारी भी जम्मू और कश्मीर के डोडा मुठभेड़ में मारे गए हैं। हमारा साथ उन सभी परिवारों के साथ जिन्होंने अपने बेटे को खो दिया और उन्होंने भारत माता के लिए इतना बड़ा बलिदान दिया। इसके साथ ही उन्होंने घायल जल्द से जल्द सही हो ये हमारी प्रार्थना है। 

Web Title: Our soldiers bearing the brunt of wrong policies of BJP government Rahul Gandhi said on Doda encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे