दर्शकों का अनुभव बेहतर बनाने के लिए ओटीटी उद्योग, सरकार मिलकर काम करेंगे : जावड़ेकर

By भाषा | Updated: March 4, 2021 20:41 IST2021-03-04T20:41:48+5:302021-03-04T20:41:48+5:30

OTT industry, government will work together to improve audience experience: Javadekar | दर्शकों का अनुभव बेहतर बनाने के लिए ओटीटी उद्योग, सरकार मिलकर काम करेंगे : जावड़ेकर

दर्शकों का अनुभव बेहतर बनाने के लिए ओटीटी उद्योग, सरकार मिलकर काम करेंगे : जावड़ेकर

नयी दिल्ली, चार मार्च सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बृहस्पतिवार को ओवर द टॉप (ओटीटी) उद्योग के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और कहा कि उन्होंने सरकार के नए दिशानिर्देशों का स्वागत किया है।

उन्होंने कहा कि दर्शकों के लिए मंच का अनुभव बेहतर बनाने की खातिर ओटीटी उद्योग, मंत्रालय के साथ भागीदारी करेगा।

जावड़ेकर ने ट्वीट किया, ‘‘ओटीटी उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ सार्थक बैठक हुई और उन्हें ओटीटी नियम के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। सभी प्रतिनिधियों ने नए दिशानिर्देशों का स्वागत किया। मंत्रालय और उद्योग मिलकर ओटीटी के अनुभव को सभी दर्शकों के लिए बेहतर बनाएंगे।’’

बहरहाल, बैठक का विस्तृत ब्यौरा नहीं मिल सका है।

सरकार ने 25 फरवरी को ओटीटी मंचों एवं डिजिटल समाचार मीडिया के लिए नए नियमों एवं दिशानिर्देशों को अधिसूचित किया था, जिसके तहत उन्हें अपना ब्यौरा सार्वजनिक करना होगा और शिकायत निवारण व्यवस्था बनानी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: OTT industry, government will work together to improve audience experience: Javadekar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे