स्वच्छ ईंधन का उपयोग नहीं करने वाले एनसीआर के उद्योगों को फौरन बंद करने का आदेश

By भाषा | Updated: December 7, 2021 21:04 IST2021-12-07T21:04:29+5:302021-12-07T21:04:29+5:30

Order for immediate closure of NCR industries that do not use clean fuel | स्वच्छ ईंधन का उपयोग नहीं करने वाले एनसीआर के उद्योगों को फौरन बंद करने का आदेश

स्वच्छ ईंधन का उपयोग नहीं करने वाले एनसीआर के उद्योगों को फौरन बंद करने का आदेश

नयी दिल्ली, सात दिसंबर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के उन सभी उद्योगों को फौरन बंद करने का आदेश दिया, जिसने उपलब्धता के बावजूद औद्योगिक इलाकों मे स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग शुरू नहीं किया है।

आयोग ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले उद्योगों/औद्योगिक इकाइयों को 12 दिसंबर 2021 तक संचालित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी और आगे चल कर इस रुख की समीक्षा की जाएगी।

आयोग ने कहा, ‘‘एहतियाती उपायों की सख्त जरूरत है, ताकि वायु गुणवत्ता को और खराब होने से रोका जा सके। आयोग के उड़ंत दस्ते विशेष अभियान चलाएंगे तथा अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए स्थलों का निरीक्षण करेंगे। ’’

इसने कहा, ‘‘आयोग के निर्देशों का सख्त अनुपालन सुनिश्चित किया जाए और संबद्ध राज्य सरकारें तथा दिल्ली सरकार करीबी निगरानी करे। ’’

आयोग ने एक आधिकारिक बयान में दिल्ली और एनसीआर में वायु की ‘खराब गुणवत्ता’ को लेकर चिंता प्रकट की।

आयोग ने कहा, ‘‘दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता बेहतर करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कदम उठाये जाने के बावजूद वायु गुणवत्ता अब भी ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है।’’

इसने कहा, ‘‘इसे ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में वायु की खराब होती गुणवत्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Order for immediate closure of NCR industries that do not use clean fuel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे