यूपी के 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट जारी, नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में बाढ़ जैसे बने हालात
By अनिल शर्मा | Updated: August 8, 2023 12:03 IST2023-08-08T12:00:48+5:302023-08-08T12:03:25+5:30
लखनऊ, लखीमपुर खीरी भदोही, श्रावस्ती, बलरामपुर समेत करीब 30 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यूपी के 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट जारी, नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में बाढ़ जैसे बने हालात
उत्तर प्रदेश में आगामी 13 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने यूपी के 30 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने राज्य के ज्यादातर इलाको में बारिश की संभावना जताई है। लखनऊ, लखीमपुर खीरी भदोही, श्रावस्ती, बलरामपुर समेत करीब 30 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बारिश की वजह से प्रदेश की ज्यादातर नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इस वजह से कई इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है।
मौसम विभाग की मानें तो यूपी के पूर्वी और मध्य क्षेत्रो में सूखे जैसे हालात बने हुए हैं। लेकिन इस बीच मौसम विभाग में अगस्त में फिर मानसून एक्टिव होने के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई है। और अगले कुछ ही घण्टों में यूपी के 30 से ज्यादा जनपदों में बादल छाए रहने, बिजली गिरने और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दक्षिण दिशा से एक बार फिर मानसून की तीव्रता उत्तर प्रदेश में बढ़ गई है। उत्तर, पश्चिमी व मध्य में प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है जिसके चलते प्रदेश के 40 जिलों में बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में माध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने भदोई, जालौन, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, व उसके आसपास के क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि आगरा, फिरोजाबाद, औरैया, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, इटावा व आसपास इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।