यूपी के 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट जारी, नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में बाढ़ जैसे बने हालात

By अनिल शर्मा | Updated: August 8, 2023 12:03 IST2023-08-08T12:00:48+5:302023-08-08T12:03:25+5:30

लखनऊ, लखीमपुर खीरी भदोही, श्रावस्ती, बलरामपुर समेत करीब 30 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Orange alert issued for heavy rains in more than 30 districts of UP flood like situation in many areas | यूपी के 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट जारी, नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में बाढ़ जैसे बने हालात

यूपी के 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट जारी, नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में बाढ़ जैसे बने हालात

Highlights यूपी के पूर्वी और मध्य क्षेत्रो में सूखे जैसे हालात बने हुए हैं। बारिश की वजह से प्रदेश की ज्यादातर नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।

उत्तर प्रदेश में आगामी 13 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने यूपी के 30 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने राज्य के ज्यादातर इलाको में बारिश की संभावना जताई है। लखनऊ, लखीमपुर खीरी भदोही, श्रावस्ती, बलरामपुर समेत करीब 30 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बारिश की वजह से प्रदेश की ज्यादातर नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इस वजह से कई इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है।

मौसम विभाग की मानें तो यूपी के पूर्वी और मध्य क्षेत्रो में सूखे जैसे हालात बने हुए हैं। लेकिन इस बीच मौसम विभाग में अगस्त में फिर मानसून एक्टिव होने के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई है। और अगले कुछ ही घण्टों में यूपी के 30 से ज्यादा जनपदों में बादल छाए रहने, बिजली गिरने और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

दक्षिण दिशा से एक बार फिर मानसून की तीव्रता उत्तर प्रदेश में बढ़ गई है। उत्तर, पश्चिमी व मध्य में प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है जिसके चलते प्रदेश के 40 जिलों में बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में माध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने भदोई, जालौन, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, व उसके आसपास के क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि आगरा, फिरोजाबाद, औरैया, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, इटावा व आसपास इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।

Web Title: Orange alert issued for heavy rains in more than 30 districts of UP flood like situation in many areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे