तेलंगाना में वकील दंपत्ति की हत्या पर विपक्ष ने टीआरएस सरकार पर साधा निशाना
By भाषा | Updated: February 18, 2021 20:18 IST2021-02-18T20:18:50+5:302021-02-18T20:18:50+5:30

तेलंगाना में वकील दंपत्ति की हत्या पर विपक्ष ने टीआरएस सरकार पर साधा निशाना
हैदराबाद, 18 फरवरी तेलंगाना के पेड्डापल्ली जिले में वकील दंपत्ति की हत्या को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने सत्ताधारी टीआरएस पर निशाना साधते हुए मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने दंपत्ति की हत्या की निंदा करते हुए चेतावनी दी कि राज्य सरकार 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं करती है तो पार्टी प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने जांच में कथित खामियों को लेकर संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “इस दंपत्ति की हत्या के प्रति केसीआर की चुप्पी तेलंगाना राष्ट्र समिति पार्टी के रुख की परिचायक है। तेलंगाना के सभी वकीलों को चंद्रशेखर राव और उनकी पार्टी को सबक सिखाना चाहिए….।”
रेड्डी ने आरोप लगाया, “इसमें कोई संदेह नहीं कि इसके पीछे टीआरएस पार्टी के नेता हैं।”
उन्होंने उच्च न्यायालय की निगरानी में मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की।
लोकसभा सांसद रेड्डी ने कहा कि वह संसद में यह मामला उठाएंगे।
इसबीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंडी संजय कुमार ने पेड्डापल्ली के उस सरकारी अस्पताल का दौरा किया जहां शवों को रखा गया है।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी हत्या की राजनीति का विरोध करती है और ऐसे कृत्य में शामिल लोगों के प्रति सख्त रुख अपनाती है।
भाजपा नेता ने इस घटना के लिये “टीआरएस के गुंडों” को दोषी बताया।
मामले की पूर्ण जांच की मांग करते हुए कुमार ने दावा किया कि उच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद टीआरएस सरकार ने दंपत्ति को सुरक्षा नहीं मुहैया कराई।
पेड्डापल्ली जिले में बुधवार को वामन राव और उनकी पत्नी की अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े तेजधार हथियार से हत्या कर दी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।