बंगाल में विपक्षी दलों ने आठ चरणों में चुनाव कराए जाने की घोषणा का स्वागत किया

By भाषा | Published: February 26, 2021 08:56 PM2021-02-26T20:56:25+5:302021-02-26T20:56:25+5:30

Opposition parties in Bengal welcomed the announcement of holding elections in eight phases | बंगाल में विपक्षी दलों ने आठ चरणों में चुनाव कराए जाने की घोषणा का स्वागत किया

बंगाल में विपक्षी दलों ने आठ चरणों में चुनाव कराए जाने की घोषणा का स्वागत किया

कोलकाता, 26 फरवरी पश्चिम बंगाल में विपक्षी दलों ने राज्य में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाने की चुनाव आयोग की घोषणा का शुक्रवार को स्वागत किया। भाजपा ने कहा कि उसे उम्मीद है कि चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होंगे।

प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि वह दस से 12 चरणों में चुनाव कराए जाने की उम्मीद कर रही थी, जबकि माकपा ने कहा कि चुनाव अगर हिंसा मुक्त हों तो चरणों की संख्या मायने नहीं रखती है।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने कहा, ‘‘हम खुश हैं। हमें उम्मीद है कि चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र होंगे और राज्य के लोगों को बिना किसी भय के अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने की अनुमति दी जाएगी।’’

राज्य कांग्रेस के नेता मनोज चक्रवर्ती ने कहा कि चुनाव कम से कम 10 से 12 चरणों में होने चाहिए थे और आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा है कि बंगाल में किस तरह से पंचायत चुनाव हुए हैं। हिंसा के कारण कई लोग मारे गए। हम उम्मीद करते हैं कि चुनाव आयोग सुनिश्चित करेगा कि चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से हों।’’

माकपा के वरिष्ठ नेता सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि चरणों की संख्या बढ़ाने के बजाए चुनाव के दौरान सुरक्षा मजबूत करने के प्रयास किए जाने चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘केवल सात या आठ चरण काफी नहीं हैं। मतदाताओं को किसी भी तरह के भय या धमकी से मुक्त होना चाहिए।’’

इस बीच, तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि इतने चरण में चुनाव कराया जाना अभूतपूर्व है।

टीएमसी के सांसद और प्रवक्ता सौगत राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘यह उचित नहीं है। राज्य में इतने लंबे समय तक चुनाव कभी नहीं हुआ। चूंकि, भाजपा शिकायत कर रही है इसका यह मतलब नहीं है कि वे जो कह रहे हैं वह सच है। आठ चरणों के चुनाव से हम काफी नाखुश हैं।’’

पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से आठ चरणों में चुनाव होंगे। वोटों की गिनती दो मई को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Opposition parties in Bengal welcomed the announcement of holding elections in eight phases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे