Opinion Poll: गुजरात में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने की संभावना, लगातार सातवीं बार जीत दर्ज करेगी, जानिए कांग्रेस और आप का हाल

By भाषा | Published: October 3, 2022 02:05 PM2022-10-03T14:05:57+5:302022-10-03T14:08:03+5:30

Opinion Poll:भाजपा को 46.8 प्रतिशत (2017 के 49.1 फीसद से कम), कांग्रेस को 32.3 प्रतिशत (2017 के 41.4 फीसद से कम) वोट मिलेंगे जबकि आप को 17.4 फीसद वोट मिल सकते हैं।

Opinion Poll BJP to win 136-145 seats thumping majority in Gujarat polls congress 36-44 AAP to get maximum 2 seats ABP C-Voter | Opinion Poll: गुजरात में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने की संभावना, लगातार सातवीं बार जीत दर्ज करेगी, जानिए कांग्रेस और आप का हाल

सत्तारूढ़ भाजपा के गुजरात में 1995 के बाद से लगातार सातवीं बार चुनाव जीतने का अनुमान है। (file photo)

Highlightsभाजपा और कांग्रेस के मत प्रतिशत में कमी आएगी।आम आदमी पार्टी (आप) को उल्लेखनीय मत प्रतिशत हासिल हो सकता है।182 सदस्यीय विधानसभा में महज एक या दो सीट ही मिलेंगी।

अहमदाबादः गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से संबंधित एक ओपिनियन पोल में अनुमान लगाया गया है कि भाजपा 135-145 के बीच सीट जीतकर लगातार सातवीं बार जीत दर्ज करेगी।

एबीपी न्यूज-सी वोटर द्वारा कराए गए चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार, भाजपा और कांग्रेस के मत प्रतिशत में कमी आएगी जबकि आम आदमी पार्टी (आप) को उल्लेखनीय मत प्रतिशत हासिल हो सकता है लेकिन उसे 182 सदस्यीय विधानसभा में महज एक या दो सीट ही मिलेंगी।

इस सर्वेक्षण के मुताबिक कांग्रेस को 36-44 सीट मिल सकती हैं। इस ओपिनियन पोल में जिन लोगों से राय ली गयी उनमें ज्यादातर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के दूसरे कार्यकाल में पक्ष में दिखे। एबीपी न्यूज की विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘एबीपी न्यूज -सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार सत्तारूढ़ भाजपा के गुजरात में 1995 के बाद से लगातार सातवीं बार चुनाव जीतने का अनुमान है।’’

इसमें कहा गया कि भाजपा को 135-143 सीट मिलने की संभावना है जो 2017 में उसे मिली 99 सीट के मुकाबले काफी अधिक होंगी। इस ओपिनियन पोल में अनुमान व्यक्त किया गया है कि भाजपा को 46.8 प्रतिशत (2017 के 49.1 फीसद से कम), कांग्रेस को 32.3 प्रतिशत (2017 के 41.4 फीसद से कम) वोट मिलेंगे जबकि आप को 17.4 फीसद वोट मिल सकते हैं। 
 

Web Title: Opinion Poll BJP to win 136-145 seats thumping majority in Gujarat polls congress 36-44 AAP to get maximum 2 seats ABP C-Voter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे