लाइव न्यूज़ :

बिहार में ‘ऑपरेशन तीर’?, 14 जनवरी 2026 के बाद राजद में भगदड़?, जदयू विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा- सीएम नीतीश कुमार के संपर्क में 25 में से 18 विधायक

By एस पी सिन्हा | Updated: December 23, 2025 14:09 IST

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी के करीबियों पर गंभीर आरोप लगाकर परिवार के भीतर की कलह को सार्वजनिक कर दिया था।

Open in App
ठळक मुद्देराज्यसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के पास प्रस्तावक की संख्या भी नहीं बचेगी।नीरज कुमार के दावे में कितना दम है यह तो राज्य सभा चुनाव के वक्त ही पता चलेगा।राज्यसभा की एक सीट के लिए कम से कम 41 विधायकों की दरकार होगी।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त झेलने के बाद राजद के भीतर असंतोष का ज्वालामुखी फटने को तैयार है। ऐसे में सियासी गलियारों में ‘ऑपरेशन तीर’ की चर्चाएं जोरों पर हैं। चर्चा है कि राज्यसभा चुनाव 2026 में राजद टूटने वाली है। यह दावा जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने किया है। उन्होंने दावा किया है कि राजद के कई विधायक उनके संपर्क में हैं। नीरज कुमार ने कहा कि राज्यसभा की पांचों सीटें एनडीए के खाते में जाएंगी। महागठबंधन के पास प्रस्तावक की संख्या भी नहीं बचेगी। राजद की मुश्किलें सिर्फ पार्टी के भीतर ही नहीं, बल्कि लालू परिवार के अंदर भी बढ़ी हुई हैं। हाल ही में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी के करीबियों पर गंभीर आरोप लगाकर परिवार के भीतर की कलह को सार्वजनिक कर दिया था।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि परिवार की अंदरूनी टकराहट और चुनाव में मिली हार ने विधायकों को सुरक्षित भविष्य की तलाश करने पर मजबूर कर दिया है। अगले साल अप्रैल में बिहार से खाली हो रही राज्यसभा की पांच सीटों पर चुनाव होना है। नीरज कुमार ने दावा किया है कि राज्यसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के पास प्रस्तावक की संख्या भी नहीं बचेगी।

उन्होंने कहा कि।प्रस्तावक तो चाहिए, और प्रस्तावक उनसे सहमत होगा तब ना, उनकी पार्टी का विधायक बहुत बेचैनी में है.’दावा किया जा रहा है कि तेजस्वी यादव की पार्टी के कम से कम 18 विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू के संपर्क में हैं और जल्द ही लालटेन का साथ छोड़कर तीर थाम सकते हैं। नीरज कुमार के दावे में कितना दम है यह तो राज्य सभा चुनाव के वक्त ही पता चलेगा।

फिलहाल राज्यसभा की एक सीट के लिए कम से कम 41 विधायकों की दरकार होगी और महागठबंधन के पास फिलहाल 35 विधायक ही हैं। नीरज कुमार के दावे पर कांग्रेस और राजद के नेताओं ने जोरदार पलटवार किया है। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि महागठबंधन और राजद के विधायक बिल्कुल एकजुट हैं।

आपकी बेचैनी तेजस्वी जी के ही इर्द-गिर्द घूमती है और तेजस्वी फोबिया के शिकार आप हैं। उन्होंने कहा कि उनके विधायक एकजुट हैं और एनडीए केवल अपनी विफलताएं छिपाने के लिए इस तरह की अफवाहें फैला रहा है। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने कहा कि नीरज जी पहले यह बताएं कि राज्यसभा चुनाव तक उनकी पार्टी बचेगी।

अरे महाराज चुनाव के पहले आपकी पार्टी खत्म होने जा रही है। उधर, भाजपा भी इस मुद्दे पर जदयू के सुर में सुर मिला रही है। भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार के विकास मॉडल से प्रभावित होकर विपक्ष के कई माननीय सदस्य एनडीए का हिस्सा बनना चाहते हैं। राजद की स्थिति पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि राजद अब नेतृत्वविहीन पार्टी बन चुकी है।

चुनाव हारते ही तेजस्वी यादव विदेश चले गए, जबकि उनके विधायक यहाँ हताश और निराश हैं। नेतृत्व की इसी कमी के कारण राजद में भगदड़ तय है। इस बीच राजद के कुछ नताओं की मानें तो राजद के विधायकों का एक बड़ा गुट नेतृत्व से बेहद नाराज है।

विधायकों की नाराजगी की मुख्य वजह तेजस्वी यादव का व्यवहार और उनके करीबी संजय यादव का पार्टी पर बढ़ता दबदबे बताया जा रहा है। फिलहाल ‘खरमास’ (अशुभ समय) चल रहा है, इसलिए दावों के मुताबिक पाला बदलने की यह प्रक्रिया रुकी हुई है। नए साल के शुरुआती महीनों में बिहार की राजनीति में एक बड़ा धमाका होने के संकेत मिल रहे हैं।

टॅग्स :राज्यसभा चुनावबिहारजेडीयूआरजेडीलालू प्रसाद यादवतेजस्वी यादवमीसा भारतीराबड़ी देवीनीतीश कुमारतेज प्रताप यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतऔद्योगिक विकास की नई राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है बिहार, उत्तर बिहार को औद्योगिक रूप से सशक्त करने की तैयारी

भारतबिहार इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम डायल-112, औसतन 12 मिनट में आपके द्वार पर पुलिस?, देश में चंडीगढ़ के बाद दूसरे स्थान पर बिहार

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया ‘इंस्टाग्राम’ पर मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, जुटी जांच में

भारतबिहार में सत्ताधारी दल जदयू के लिए वर्ष 2024–25 रहा फायदेमंद, मिला 18.69 करोड़ रुपये का चंदा, एक वर्ष में हो गई पार्टी की फंडिंग में लगभग 932 प्रतिशत की वृद्धि

भारतहिजाब विवाद के बीच पीएम मोदी और अमित शाह से मिले नीतीश कुमार?, दिल्ली में 30 मिनट तक बातचीत, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतहिंदू व्यक्ति दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या?, दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर विहिप और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, अलर्ट पर पुलिस, वीडियो

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका 2026ः 23 से 30 दिसंबर तक भरे जाएंगे नामाकंन पत्र, 31 दिसंबर को छंटनी और 2 जनवरी नाम वापस ले सकेंगे

भारतएक-दूसरे से लड़ेंगे भारतीय?, बर्लिन में राहुल गांधी ने कहा-भारत में 2 विजन के बीच टकराव, हरियाणा में वोटिंग लिस्ट में एक ब्राज़ीलियाई महिला का नाम 22 बार था, वीडियो

भारतChaudhary Charan Singh: गांव, गरीब और किसानों को समर्पित?,पीएम मोदी और सीएम योगी ने एक्स पर शेयर किया वीडियो

भारतनेशनल हेराल्ड मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होगा?, पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा-भारत में ऐसा नहीं हो सकता चोरी करके आदमी बच जाए