एम्स-दिल्ली में 18 जून से चरणबद्ध तरीके से शुरू होंगी ओपीडी सेवाएं
By भाषा | Updated: June 15, 2021 21:03 IST2021-06-15T21:03:22+5:302021-06-15T21:03:22+5:30

एम्स-दिल्ली में 18 जून से चरणबद्ध तरीके से शुरू होंगी ओपीडी सेवाएं
नयी दिल्ली, 15 जून एम्स-दिल्ली ने लगभग दो महीने से बंद ओपीडी सेवाएं 18 जून से चरणबद्ध तरीके से खोलने का निर्णय लिया है।
एम्स के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा मंगलवार को जारी एक आदेश के अनुसार, सभी क्लीनिकल विभागों के विभागाध्यक्षों से अनुरोध किया गया है कि वे प्रतिदिन नए और पुराने ओपीडी रोगियों की प्रस्तावित संख्या के बारे में जानकारी दें, जिन्हें ऑनलाइन / टेलीफोन पर अप्वाइंटमेंट दी जानी है।
आदेश के अनुसार फिलहाल ओपीडी पंजीकरण केवल उन्हीं रोगियों के लिए किया जाएगा, जिनके पास पहले से ऑनलाइन/टेलीफोनिक अप्वाइंटमेंट हैं और वॉक-इन पंजीकरण की अनुमति देने का निर्णय , बाद में कोविड स्थिति की समीक्षा के पश्चात लिया जाएगा।
आदेश में कहा गया है, ''कोविड-19 मामलों में काफी गिरावट को देखते हुए एम्स के निदेशक ने ओपीडी सेवाएं 18 जून 2021 (शुक्रवार) से चरणबद्ध तरीके से तक फिर से शुरू करने का फैसला किया है।''
आदेश के अनुसार, सभी विभागाध्यक्षों से अनुरोध किया गया है कि आदेश जारी होने के दो दिन के भीतर आवश्यक सूचना उपलब्ध कराएं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।