ओमन चांडी कोरोना से संक्रमित
By भाषा | Updated: April 8, 2021 22:14 IST2021-04-08T22:14:21+5:302021-04-08T22:14:21+5:30

ओमन चांडी कोरोना से संक्रमित
तिरुवनंतपुरम, आठ अप्रैल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार को जांच में उनके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
सूत्रों ने यह भी बताया कि पिछले दो दिनों से वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे और अब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है।
गौरतलब है कि हाल में संपन्न केरल विधानसभा चुनाव में चांडी कांग्रेस के प्रमुख चेहरों में से एक रहे। वह पुथुपल्यिन कोट्टायम विधानसभा सीट से उम्मीदवार भी हैं। प्रदेश की सभी 140 विधानसभा सीटों के लिए छह अप्रैल को मतदान संपन्न हुआ।
चांडी से पहले मुख्यमंत्री और माकपा नेता पिनराई विजयन के भी कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।