जैसलमेर (राजस्थान), 23 जुलाई राजस्थान के जैसलमेर जिले के ‘सम सैंड ड्यून्स’ इलाके में एक सैलानी की बृहस्पतिवार देर रात करंट लगने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा एक ‘टेंट रिजॉर्ट’ में हुआ। मृतक की पहचान गाजियाबाद के निशांत सुराणा के तौर पर हुई है।
पुलिस ने बताया कि सुराणा अपने चार दोस्तों के साथ दिल्ली से यहां घूमने आया था। बृहस्पतिवार देर रात एक ‘टेंट रिजॉर्ट’ में करंट लगने से उसकी मौत हो गई। मामले की जांच जारी है।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही शव परिवार को सौंपा जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।