जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकवादी, एक अन्य की तलाश जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: August 20, 2021 09:19 AM2021-08-20T09:19:27+5:302021-08-20T09:31:38+5:30

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है जबकि दूसरा आतंकी अभी तक पकड़ा नहीं गया है ।

One terrorist killed in encounter in J&K's Awantipora 2 trapped | जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकवादी, एक अन्य की तलाश जारी

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsजम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में मुठभेड़ में एक आतंकी मार गिराया गयाजवान दूसरे आतंकवादी की तलाश में हैं पुलिस के एसओजी के जवान, सेना व सीआरपीएफ के संयुक्त दल इस कार्रवाई में जुटे हैं

जम्मू :  अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी का खात्मा कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार पंपोर में जारी इस मुठभेड़ में जवान मोर्चे पर हैं। अभी आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है। सूत्रों ने बताया कि अभी अभियान जारी है। जवान दूसरे आतंकी की तलाश में है ।

पुलिस ने बताया कि पांपोर के खिरयु इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना उन्हें वीरवार देर रात को मिली थी। पुलिस के एसओजी के जवान, सेना व सीआरपीएफ के संयुक्त दल के साथ इलाके में पहुंचे और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। शुक्रवार सुबह जब उन्होंने अपने तलाशी अभियान को आगे बढ़ाते हुए खिरयु के एक मोहल्ले में पहुंचे तो वहां छिपे आतंकियों उन्हें नजदीक आता देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलो ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए पहले तो आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु जब वे नहीं माने तो उन्होंने भी जवाब में फायरिंग शुरू कर दी।

आतंकी मौका पाकर वहां से फरार न हो जाएं इसके चलते सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ियों को मुठभेड़ स्थल पर बुला लिया गया। एक आतंकी के मारे जाने के बाद सुरक्षाबल दूसरे आतंकी को बार-बार आत्मसमर्पण करने के लिए कह रहे हैं परंतु दोनों ओर से गोलीबारी का सिलसिला जारी है। मारे गए आतंकी की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जल्द ही दूसरे आतंकी को भी मार गिराया जाएगा।

Web Title: One terrorist killed in encounter in J&K's Awantipora 2 trapped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे