Arunachal Pradesh election results 2024 Live: बीजेपी 13, नेशनल पीपुल्स पार्टी 2, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल 2 सीटों पर आगे, देखें अपडेट
By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 2, 2024 08:19 IST2024-06-02T08:17:52+5:302024-06-02T08:19:41+5:30
Arunachal Pradesh election results 2024 Live: विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 60 विधानसभा सीटों में से 31 है। बीजेपी पहले ही 10 सीटें निर्विरोध जीत चुकी है।

photo-ani
Arunachal Pradesh election results 2024 Live: अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। ईसीआई के मुताबिक बीजेपी 13 सीटों पर आगे चल रही है। नेशनल पीपुल्स पार्टी 2 सीटों पर, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल 2 सीटों पर आगे चल रही है। राज्य विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 60 विधानसभा सीटों में से 31 है। बीजेपी पहले ही 10 सीटें निर्विरोध जीत चुकी है।
Counting of votes underway for the Arunachal Pradesh Assembly elections.
— ANI (@ANI) June 2, 2024
As per ECI, the BJP is leading on 13 seats. National People's Party is leading on 2 seats, People's Party of Arunachal on 2 seats. The majority mark in the State Assembly is 31 out of 60 Assembly seats.… pic.twitter.com/1gF6b7q5O9
अरुणाचल प्रदेश में 50 विधानसभा सीट के लिए मतगणना रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गयी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पवन कुमार सैन ने बताया कि राज्य भर में भारी बारिश के बीच 24 जिला मुख्यालयों में सुबह छह बजे मतगणना शुरू हो गयी और अंतिम नतीजे दोपहर तक आने की उम्मीद है।
अरुणाचल प्रदेश में चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए मतदान एक साथ हुआ था। इस पूर्वोत्तर राज्य में 60 विधानसभा सीट और दो लोकसभा सीट हैं। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 10 विधानसभा सीट पहले ही निर्विरोध जीत ली है। सैन ने कहा, ‘‘सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी और उसके बाद ईवीएम में वोटों की गिनती की जाएगी।’’
मतगणना प्रक्रिया में 2,000 से अधिक अधिकारियों को लगाया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा की तीन स्तरीय व्यवस्था की गयी है।’’ विधानसभा चुनाव में तकरीबन 82.71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि राज्य में दो लोकसभा सीटों पर 77.51 प्रतिशत मतदान हुआ।
राज्य में दो लोकसभा सीट के लिए मतगणना पूरे देश के साथ चार जून को की जाएगी। भाजपा ने 2019 के चुनाव में दोनों लोकसभा सीट और 41 विधानसभा सीट जीती थीं। जनता दल (यूनाइटेड) ने सात विधानसभा सीट, एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी) ने पांच, कांग्रेस ने चार और पीपीए (पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल) ने एक सीट जीती थी। इनके अलावा दो निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी रहे थे।