बुलंदशहर (उप्र), 26 नवंबर बुलंदशहर में शुक्रवार को 53 साल के एक व्यक्ति की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि यह वारदात खुर्जा सिटी इलाके में हुई तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की तीन टीम बनायी गयी हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान पवन दीक्षित के रूप में हुई है, उसके साथ बुधवार को उसके पड़ोसी सलमान ने झगड़ा होने पर कथित रूप से मारपीट की थी। लेकिन दोनों में कोई पुलिस के पास नहीं पहुंचा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।