यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे में वाहनों के टकराने से एक व्यक्ति की मौत, कई घायल

By भाषा | Published: January 14, 2021 05:05 PM2021-01-14T17:05:13+5:302021-01-14T17:05:13+5:30

One person killed, several injured in collision with vehicles in fog on Yamuna Expressway | यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे में वाहनों के टकराने से एक व्यक्ति की मौत, कई घायल

यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे में वाहनों के टकराने से एक व्यक्ति की मौत, कई घायल

मथुरा, 14 जनवरी यमुना एक्सप्रेस-वे पर बृहस्पतिवार तड़के नोएडा से आगरा की तरफ जा रहा एक वाहन धुंध में डिवाइडर से टकरा कर सड़क पर पलट गया। इसके बाद पीछे आ रही तीन स्लीपर बसें एक दूसरे से टकरा गईं। इस दुर्घटना में इन बसों में से एक बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह से अधिक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद लोग अपने वाहनों से निकलकर सड़क किनारे खड़े हो गए। इस दौरान एक्सप्रेस-वे पर काफी देर तक आवागमन बाधित रहा।

पुलिस के अनुसार यमुना एक्सप्रेस-वे पर बृहस्पतिवार तड़के नोएडा से आगरा की ओर अमरूद लेकर जा रहा एक वाहन थाना बलदेव क्षेत्र में (किमी संख्या 135 के समीप) कोहरे में दृष्यता कम हो जाने के कारण डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गया। पुलिस के अनुसार इससे उक्त वाहन में भरे अमरूद भी सड़क पर बिखर गए।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद उक्त वाहन के पीछे आ रही तीन स्लीपर बसें एक के पीछे एक टकरा गईं। इस दुर्घटना में उनमें से एक बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह से अधिक अन्य व्यक्ति घायल हो गए।

बलदेव थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया, ‘‘धुंध में वाहनों के टकराने पर उनमें सवार लोग जान बचाने को चीख-पुकार मचाते हुए बाहर निकल कर किनारे आकर खड़े हो गए। हादसे की सूचना पर पीआरवी, टोल चौकी एवं बलदेव पुलिस के अलावा एक्सप्रेस-वे कर्मी भी मौके पर पहुंचे। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया और सड़क पर आड़े-तिरछे खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवा कर आवागमन सुचारू कराया गया।

टोल चौकी प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक और घायलों के नाम पता की जानकारी पता करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person killed, several injured in collision with vehicles in fog on Yamuna Expressway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे