शाहजहांपुर में ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: January 21, 2021 13:12 IST2021-01-21T13:12:47+5:302021-01-21T13:12:47+5:30

One person died after being hit by truck in Shahjahanpur | शाहजहांपुर में ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

शाहजहांपुर में ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

शाहजहांपुर (उप्र), 21 जनवरी शाहजहांपुर जिले में बृहस्पतिवार को ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अल्लाहगंज थाना क्षेत्र स्थित जलालाबाद मार्ग पर तरियारी गांव के पास सुबह मटर के बोरों से भरा ट्रक पलट गया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक के नीचे से मोटरसाइकिल सवार दलपत (58) का शव बरामद किया।

सूत्रों ने बताया कि हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person died after being hit by truck in Shahjahanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे