ट्रक के अलकनंदा नदी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत, एक लापता
By भाषा | Updated: December 17, 2020 20:28 IST2020-12-17T20:28:01+5:302020-12-17T20:28:01+5:30

ट्रक के अलकनंदा नदी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत, एक लापता
गोपेश्वर, 17 दिसंबर उत्तराखंड के चमोली जिले में बृहस्पतिवार को एक ट्रक के अलकनंदा नदी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य लापता हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ और गोविंद घाट के बीच टय्या पुल के समीप सुबह हुए हादसे के वक्त यह ट्रक चारधाम सड़क निर्माण का मलबा ‘डंपिंग जोन’ में डाल रहा था। इसी दौरान अचानक सड़क की सुरक्षा दीवार ढ़ह गई और ट्रक अलकनंदा नदी में गिर गया।
उन्होंने बताया कि हादसे में जिले के पोखरी निवासी दोनों लोग 40 वर्षीय वासुदेव सिंह और 55 वर्षीय जगदीश पुंडीर भी ट्रक के साथ नदी में जा गिरे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों की खोजबीन शुरू की जिसके बाद वासुदेव का शव बरामद हो गया जबकि पुंडीर अभी भी लापता है जिसकी तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।