चार लोगों की हत्या मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार, युवती के साथ दुष्कर्म की पुष्टि

By भाषा | Updated: November 28, 2021 23:24 IST2021-11-28T23:24:01+5:302021-11-28T23:24:01+5:30

One person arrested in the murder of four people, confirmation of rape with the girl | चार लोगों की हत्या मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार, युवती के साथ दुष्कर्म की पुष्टि

चार लोगों की हत्या मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार, युवती के साथ दुष्कर्म की पुष्टि

प्रयागराज (उप्र), 28 नवंबर प्रयागराज जिले के गंगापार फाफामऊ में गोहरी गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को पवन सरोज नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और परीक्षण रिपोर्ट में मृतक युवती के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है।

अपर पुलिस महानिदेशक (प्रयागराज जोन) प्रेम प्रकाश ने बताया कि फाफामऊ थाना अंतर्गत चार लोगों की हत्या के मामले में विवेचना की प्रगति से जो तथ्य सामने आए, उसके आधार पर रविवार को पवन सरोज नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर यह सिद्ध हुआ है कि वहां बलात्कार हुआ है। मेडिकल ओपिनियन में बताया गया है कि युवती के अंगों पर जो घाव के निशान हैं उसके मुताबिक एक व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म किया गया है। युवती की मां के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है।

प्रेम प्रकाश ने बताया कि पवन सरोज, मृतकों की जाति का है। पवन सरोज लगातार लड़की को परेशान करता था और उसके मोबाइल पर मैसेज भेजता था। अंतिम मैसेज के आधार पर और परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर पवन सरोज की गिरफ्तारी की गई है।

उन्होंने बताया कि पवन सरोज विवेचना में सहयोग नहीं कर रहा है। हालांकि अभी तक यह बात सिद्ध हो गई है कि इसके द्वारा कुछ लोगों के सहयोग से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। पवन हर बार बदल बदल कर नाम बता रहा है। हत्या में शामिल अन्य लोगों की विवेचना जारी है। उनकी कॉल डिटेल, डीएनए प्रोफाइल के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब मृतका का मोबाइल देखा तो उसमें कुछ संदेश मिले और उन संदेश के आधार पर पवन सरोज को पकड़ा गया। पहले वह इस बात से इनकार करता रहा कि उसने युवती को कोई संदेश नहीं भेजा। लेकिन जब उसे संदेश दिखाया गया और उसका मोबाइल बरामद किया गया जिसमें उसने गौरी मैम के नाम से युवती का नंबर सेव किया था तो उसने संदेश भेजने की बात मानी।

युवती के मोबाइल में उसके प्रोफाइल में जून 1996 जन्म का प्रमाण मिला है जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो की धारा भी लगाई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार की रात फाफामऊ के गोहरी गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person arrested in the murder of four people, confirmation of rape with the girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे