मेघालय में आईईडी विस्फोट मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Published: July 15, 2021 05:39 PM2021-07-15T17:39:41+5:302021-07-15T17:39:41+5:30

One person arrested in Meghalaya IED blast case | मेघालय में आईईडी विस्फोट मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

मेघालय में आईईडी विस्फोट मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

शिलांग, 15 जुलाई मेघालय के ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले में एक पुलिस शिविर में हुए आईईडी विस्फोट मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ जिला पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित हाइनीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (एचएनएलसी) ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी। इस आतंकी गतिविधि के लिए जिला मुख्यालय कस्बे खलीहरियात में मामला दर्ज किया गया था।

विस्फोटक को 20 लीटर के तेल के कनस्तर में रखा गया था और यह छर्रों से भरा था। मंगलवार देर रात एक बजकर 40 मिनट पर हुए विस्फोट में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ और रिजर्व पुलिस लाइन में कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन एचएनएलसी ने बाद में एक बयान जारी कर इस विस्फोट की ज़िम्मेदारी ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person arrested in Meghalaya IED blast case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे