ऑक्सीजन संयंत्र की पाइप चोरी करने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Published: July 20, 2021 12:17 PM2021-07-20T12:17:12+5:302021-07-20T12:17:12+5:30

One person arrested for stealing pipe of oxygen plant | ऑक्सीजन संयंत्र की पाइप चोरी करने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

ऑक्सीजन संयंत्र की पाइप चोरी करने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 20 जुलाई दिल्ली के एक अस्पताल में कोविड-19 वार्ड और ‘ऑपरेशन थियेटर’ की जरूरतों को पूरा करने के लिए लगाए गए ऑक्सीजन संयंत्र के तांबे के पाइप की चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बाहरी दिल्ली के मंगोलापुरी इलाके के संजय गांधी अस्पताल के संयंत्र से ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाले करीब 40 किलोग्राम पाइप की चोरी हो गई थी। इस ऑक्सीजन संयंत्र की कीमत नौ करोड़ रुपये है, जिसे जर्मनी से आयात किया गया था। आरोपी पवन (24) ने बताया कि शराब पीने के लिए उसे पैसे चाहिए होते थे, जिसके लिए वह ये पाइप बेचता था।

पुलिस ने बताया कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से उन्होंने आरोपी की पहचान की। वह अस्पताल में ही रहता था और उसे इस पाइप की कीमत का कोई अंदाजा नहीं था।

संजय गांधी अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक ने मंगोलापुरी थाने में चोरी के सिलसिले में शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) परविंदर सिंह ने कहा, ‘‘ भादंवि की धारा 379 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।’’

पुलिस ने बताया कि आरोपी पवन के खिलाफ पहले भी दो मामले दर्ज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person arrested for stealing pipe of oxygen plant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे