प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Published: July 11, 2021 02:10 PM2021-07-11T14:10:56+5:302021-07-11T14:10:56+5:30

One person arrested for making objectionable remarks against Prime Minister and Union Minister | प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

उज्जैन (मध्यप्रदेश), 11 जुलाई मध्य प्रदेश पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एक व्यक्ति को उज्जैन से गिरफ्तार किया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता की शिकायत पर शनिवार को यह कार्रवाई की गई।

खाचरोद पुलिस थाने के प्रभारी रामकिशोर सिंघावत ने रविवार को बताया कि भाजपा के खाचरोद मंडल अध्यक्ष चेतन शर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि अक्या जागीर गांव में रहने वाले गोवर्धन नागर (28) ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

उन्होंने कहा कि इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी कानून के तहत गोवर्धन नागर को शनिवार को गिरफ्तार किया और बाद में जमानत पर छोड़ दिया।

सिंघावत ने बताया कि उसके खिलाफ सूचना एवं प्रौद्योगिकी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person arrested for making objectionable remarks against Prime Minister and Union Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे