पुलिस का वाहन लेकर भागने और फिर एसएचओ पर हमला करने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार: पुलिस

By भाषा | Published: February 17, 2021 12:21 PM2021-02-17T12:21:22+5:302021-02-17T12:21:22+5:30

One person arrested for fleeing with police vehicle and then attacking SHO: police | पुलिस का वाहन लेकर भागने और फिर एसएचओ पर हमला करने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार: पुलिस

पुलिस का वाहन लेकर भागने और फिर एसएचओ पर हमला करने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार: पुलिस

नयी दिल्ली, 17 फरवरी दिल्ली से लगे सिंघू बॉर्डर से एक वाहन लेकर भागने और फिर उसे पकड़ने गए दिल्ली पुलिस के एक थाना प्रभारी (एसएचओ) पर कथित तौर पर हमला करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान कई महीनों से सिंघू बॉर्डर समेत कई स्थानों पर आंदोलनरत हैं।

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब आठ बजे की है। अधिकारी को मामूली चोटे आई हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपी नशे में था और प्रदर्शन स्थल पर एक अधिकारी की गाड़ी की चाबियां छीन कर वहां मौके से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस के उसका पीछा करने पर उसने वाहन रास्ते में ही छोड़ दिया और फिर एक अन्य व्यक्ति से दोपहिया वाहन छीन वहां से फरार हो गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने उसे मुकरबा चौक पर रात करीब साढ़े आठ बजे पकड़ा। उसे पकड़ते समय व्यक्ति ने तलवार से थाना अधिकारी पर हमला कर दिया, जिससे उसके उंगली और गर्दन में चोटें आईं।

पुलिस ने बताया कि एसएचओ को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person arrested for fleeing with police vehicle and then attacking SHO: police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे