महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 1572 बच्चों के माता-पिता में से किसी एक या दोनों की मौत

By भाषा | Updated: May 27, 2021 15:37 IST2021-05-27T15:37:00+5:302021-05-27T15:37:00+5:30

One or both of the parents of 1572 children died of corona virus in Maharashtra. | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 1572 बच्चों के माता-पिता में से किसी एक या दोनों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 1572 बच्चों के माता-पिता में से किसी एक या दोनों की मौत

मुंबई, 27 मई महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक 1572 बच्चे अपने माता-पिता में से किसी एक या दोनों को गंवा चुके हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि 1474 बच्चों के माता-पिता में से किसी एक की इस संक्रमण से मौत हुई है जबकि 98 बच्चों के मां-बाप दोनों की ही महामारी से मृत्यु हो गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘ 98 बच्चों में 10 को सरकार ने अपने संरक्षण में लिया है, क्योंकि अब उनकी देखभाल के लिए कोई नहीं है।’’

अनाथ हो गये बच्चों का यह आंकड़ा जिलाधिकारियों के नेतृत्व वाले जिला कार्यबलों से मिली सूचनाओं के आधार पर तैयार किया गया।

सरकार ने उन बच्चों की पहचान के लिए सभी 36 जिलों में 10 सदस्यीय कार्यबल गठित किया था जो इस महामारी के चलते अनाथ हो गये।

कार्यबल इन बच्चों के आश्रय का इंतजाम करेगा और उनके गोद लिये जाने की प्रक्रिया का निरीक्षण करेगा ताकि वे तस्करी एवं शोषण का शिकार न हों।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One or both of the parents of 1572 children died of corona virus in Maharashtra.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे