One nation-one election: ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ ठीक नहीं, खड़गे ने कहा- उच्च स्तरीय समिति को भंग कीजिए, संविधान की बुनियादी संरचना के खिलाफ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 19, 2024 03:04 PM2024-01-19T15:04:31+5:302024-01-19T15:05:47+5:30

One nation-one election: लोकतंत्र को मजबूत बनाये रखने के लिए, ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विचार को छोड़ देना चाहिए और उच्च स्तरीय समिति को भंग कर दिया जाना चाहिए।

One nation, one election against congress not right Mallikarjun Kharge said Dissolve high level committee against basic structure Constitution dissolve high-powered | One nation-one election: ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ ठीक नहीं, खड़गे ने कहा- उच्च स्तरीय समिति को भंग कीजिए, संविधान की बुनियादी संरचना के खिलाफ

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विचार का पुरजोर विरोध करती है।

Highlightsकांग्रेस ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विचार का कड़ा विरोध करती है।संविधान की बुनियादी संरचना के खिलाफ हैं।भारत जैसे देश में कोई जगह नहीं, इस विचार को छोड़ देना चाहिए।

One nation-one election: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक राष्ट्र, एक चुनाव के विषय पर सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति को पत्र लिखकर कहा है कि संसदीय शासन व्यवस्था को अपनाने वाले देश में एक साथ चुनाव की अवधारणा के लिए कोई स्थान नहीं है तथा उनकी पार्टी ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विचार का पुरजोर विरोध करती है।

समिति के सचिव नीतेन चंद्र को भेजे सुझाव में खड़गे का यह भी कहना था कि एक साथ चुनाव कराने का विचार संविधान की मूल संरचना के विरुद्ध है और यदि एक साथ चुनाव की व्यवस्था लागू करनी है तो संविधान की मूल संरचना में पर्याप्त बदलाव की आवश्यकता होगी। उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘जिस देश में संसदीय शासन प्रणाली अपनाई गई हो, वहां एक साथ चुनाव की अवधारणा के लिए कोई जगह नहीं है।

सरकार द्वारा एक साथ चुनाव के ऐसे प्रारूप संविधान में निहित संघवाद की गारंटी के खिलाफ हैं।’’ पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति की ओर से सुझाव के लिए पिछले साल 18 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखा गया था। कांग्रेस अध्यक्ष ने 17 बिंदुओं में अपने सुझाव समिति के पास भेजे हैं।

खरगे ने कहा, ‘‘सरकार और इस समिति को शुरू में ही इसको लेकर ईमानदार होना चाहिए था कि वे जो प्रयास कर रहे हैं वह संविधान की मूल संरचना के विरुद्ध हैं और यदि एक साथ चुनाव लागू करना है तो संविधान की मूल संरचना में पर्याप्त बदलाव की आवश्यकता होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी और देश के लोगों की ओर से मैं उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष (कोविंद) से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि वे संविधान और संसदीय लोकतंत्र को नष्ट करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उनके व्यक्तित्व और भारत के पूर्व राष्ट्रपति के पद का दुरुपयोग न करने दें।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विचार का कड़ा विरोध करती है। एक संपन्न और मजबूत लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि इस पूरे विचार को त्याग दिया जाए।’’ भाषा हक हक नरेश नरेश

Web Title: One nation, one election against congress not right Mallikarjun Kharge said Dissolve high level committee against basic structure Constitution dissolve high-powered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे