तेल चोरी मामले में एक और गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 14, 2021 23:08 IST2021-12-14T23:08:27+5:302021-12-14T23:08:27+5:30

One more arrested in oil theft case | तेल चोरी मामले में एक और गिरफ्तार

तेल चोरी मामले में एक और गिरफ्तार

सहारनपुर, 14 दिसंबर इण्डियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के डीजल पैट्रोल चोरी प्रकरण में सहारनपुर की पुलिस ने मुजफ्फरनगर जिले के खादय आपूर्ति अधिकारी के चालक को बीती रात गिरफ्तार कर लिया । वह तेल चोरी करके बेचने वाले गिरोह से हर महीने 30 हजार रूपये लेता था । पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

देहात पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सहारनपुर की थाना सरसावा पुलिस और एसओजी टीम ने रविवार को इण्डियन आयल कम्पनी की पाइप लाइन से डीजल पैट्रोल की चोरी करने वाले गिरोह के आठ लोगों को गिरफतार किया था।

उन्होंने बताया कि पुछताछ के दौरान आरोपियो ने पुलिस को बताया था कि वे मुजफ्फरनगर के भोपा के पैट्रोल पम्प मालिक उदित कुमार को चोरी का डीजल पैट्रोल बेचते थे ।

उदित कुमार ने पुलिस को जानकारी दी थी कि मुजफ्फरनगर के जिला आपूर्ति अधिकारी के चालक श्रीराम कन्नोजिया को हर महीने 30 हजार रूपये देते थे जिसके चलते डीएसओ की टीम ने कभी पैट्रोल पम्प पर छापा नही मारा ।

शर्मा ने बताया कि चालक कन्नोजिया की गिरफतारी के बाद पुलिस अन्य कर्मचारियों ओर अधिकारियो की भी गोपनीय जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One more arrested in oil theft case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे