AMU विवादः जिन्ना का पोस्टर फाड़ने पर एक लाख रुपये का इनाम देगा मुस्लिम महासंघ

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 5, 2018 14:43 IST2018-05-05T14:43:06+5:302018-05-05T14:43:06+5:30

मुस्लिम महासंघ के अध्यक्ष फरहत अली खान ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ में मुहम्मद अली जिन्ना के पोस्टर का विरोध किया है। 

One lakh reward for destroying Jinnah posters in AMU says Muslim Mahasangh chief | AMU विवादः जिन्ना का पोस्टर फाड़ने पर एक लाख रुपये का इनाम देगा मुस्लिम महासंघ

AMU विवादः जिन्ना का पोस्टर फाड़ने पर एक लाख रुपये का इनाम देगा मुस्लिम महासंघ

रामपुर, 05 मई 2018: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ भवन में मुहम्माद अली जिन्ना के पोस्टर पर मचे विवाद में मुस्लिम महासंघ भी कूद पड़ा है। शुक्रवार को अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ ने जिन्ना का पोस्टर फाड़ने पर एक लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है। मुस्लिम महासंघ के अध्यक्ष फरहत अली खान ने कहा कि पाकिस्तान के किसी संगठन ने भारत के ऐसे किसी नेता की तस्वीर नहीं लगाई होगी जिन्होंने भारत की आजादी में योगदान दिया।

यह भी पढ़ेंः AMU में जिन्ना की तस्वीर हटाने पर बिगड़ा मामला, छात्रों के प्रदर्शन के बाद पुलिस का लाठीचार्ज

एएनआई से बात करते हुए फरहत ने कहा, 'मैं सभी से अपील करना चाहता हूं कि जिन्ना और उसके जैसे लोगों के पोस्टर को फाड़कर जला देना चाहिए। जो भी जिन्ना का पोस्टर फाड़ेगा मैं उसे 1 लाख रुपये पुरस्कार दूंगा।' गुरुवार को एएमयू में जिन्ना के पोस्टर को लेकर एएमयू के छात्रों और पुलिस के बीच संघर्ष हुआ था। शुक्रवार को अलीगढ़ में धारा 144 (सीआरपीसी) लगा दी गई है। 6 मई रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएँ भी बंद कर दी गई हैं।

पिछले हफ्ते अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ भवन के कार्यालय से सफाई के दौरान जिन्ना की मूर्ति हटाई गई थी। इसी के बाद विवाद शुरू हुआ। इस विवाद में बीजेपी के एक नेता ने बयान दिया कि जिन्ना एक महान शख्सियत थे जिसका कई लोगों ने विरोध किया है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: One lakh reward for destroying Jinnah posters in AMU says Muslim Mahasangh chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे