दिल्ली में इमारत ढहने से एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

By भाषा | Updated: August 7, 2021 22:58 IST2021-08-07T22:58:46+5:302021-08-07T22:58:46+5:30

One killed, three injured in building collapse in Delhi | दिल्ली में इमारत ढहने से एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

दिल्ली में इमारत ढहने से एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

नयी दिल्ली, सात अगस्त उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में शनिवार को दो मंजिला इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि अपराह्न डेढ़ बजे के करीब नंद नंगरी के एक ऑटो बाजार में इमारत गिरने की जानकारी मिली। इसके बाद दमकल के छह वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया।

डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि इमारत के भूतल पर दुकानें थीं। एक व्यक्ति को लोगों ने बाहर निकाला जबकि एक अन्य को अग्निशमन सेवा के कर्मियों ने बचाया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि वह स्थिति पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मकान गिरने का यह हादसा बेहद दु:खद है। राहत और बचाव के लिए हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। जिला प्रशासन के माध्यम से घटना पर मैं खुद लगातार नज़र बनाए हूं।’’

पुलिस ने बताया कि यह घर धनीराम का है, जो अपने परिवार के साथ यहां रहता है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल हुए धनी राम (65), उसकी पत्नी अनारो देवी (65) और राजकुमार (64) को जीटीबी (गुरु तेग बहादुर) अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने कहा कि नंद नगरी निवासी कांतिलाल को मलबे में फंसा पाया गया, जिसके बाद उसे निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) की स्थायी समिति के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार ने कहा कि उन्होंने और ईडीएमसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया। पंवार ने बताया कि इमारत 10 साल से कुछ अधिक पुरानी थी, और ऐसा लगता है कि मकान मालिक ने ''भूतल पर एक दरार होने के बावजूद कुछ अतिरिक्त निर्माण करने की कोशिश की थी।''

ईडीएमसी ने बाद में एक बयान में कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार नंद नगरी ई-ब्लॉक क्षेत्र में 22 वर्ग गज की दो मंजिला इमारत ढह गई। इमारत पुरानी थी लेकिन मालिक अतिरिक्त स्तंभ खड़ा कर रहा था। घटना में तीन लोग घायल हो गए और सड़क पर चल रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। सड़क से मलबा हटा दिया गया है।

बयान में ईडीएमसी आयुक्त विकास आनंद हवाले से कहा गया है कि हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को हुई बैठक में आयुक्त ने पहले ही अधिकारियों को खतरनाक इमारतों को चिह्नित करने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One killed, three injured in building collapse in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे