खड़े ट्रक में बाइक टकराने से एक की मौत, एक की हालत गंभीर
By भाषा | Updated: December 13, 2020 21:18 IST2020-12-13T21:18:59+5:302020-12-13T21:18:59+5:30

खड़े ट्रक में बाइक टकराने से एक की मौत, एक की हालत गंभीर
चित्रकूट (उप्र), 13 दिसंबर जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र में झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में देउंधा गांव के पास रविवार को सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक बाइक टकरा गई, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी और उसके ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
रैपुरा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुशील चन्द्र शर्मा ने बताया कि रविवार को झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में देउंधा गांव के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई, जिससे उसमें सवार बिसौंधा गांव निवासी श्रवण कुमार प्रजापति (35) की मौके पर ही मौत हो गयी और पीछे बैठे उसके ससुर शंकर (60) निवासी देवीपुर गांव गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि युवक अपने ससुर के साथ अपने गांव बिसौंधा जा रहा था तभी यह हादसा हो गया।
एसएचओ ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घायल शंकर को इलाज के लिए प्रयागराज के अस्पताल भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।